दिल्ली विधानसभा चुनाव : दिल्ली में शुरू हुई वोटिंग, 699 उम्मीदवारों का फैसला करेंगे 1.56 करोड़ मतदाता

Janpad News Times
Updated At 19 May 2025 at 09:49 PM
Advertisment

दिल्ली में वोटिंग शुरू हो गया है
दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान आग्रह
दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर एलिस वाज ने कहा है कि मैं दिल्ली के सभी लोगों से अनुरोध करती हूं कि वे आएं और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करें। हमने आपकी सुविधा सुनिश्चित करने के लिए मतदान केंद्रों पर उचित व्यवस्था की है। आप सभी से मेरी अपील है- आओ और वोट करो।
अभी चल रही है मॉक पोलिंग
गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एमसीडी प्रतिभा विद्यालय, पूर्वी आजाद नगर मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग चल रही है। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू होना था।
दिल्ली पुलिस ने किया बिना डर, शांतिपूर्ण मतदान कराने का दावा
दिल्ली पुलिस ने विधानसभा चुनावों के लिए होने वाले मतदान को बिना डर और शांतिपूर्ण कराने का दाव किया है। दिल्ली पुलिस के दिल्ली विस चुनावों के नोडल अफसर व विशेष पुलिस आयुक्त देवेश श्रीवास्तव ने कहा है कि दिल्ली पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मंगलवार दोपहर तीन बजे तक पोलिंग पार्टियां पोलिंग स्टेशनों में पहुंच गई थीं। देर रात तक सभी पोलिंग पार्टियां पोलिंग स्टेशनों में पहुंच जाएंगी।
Advertisment

Advertisment

जरूर पढ़ें
Advertisment
