कृषि : गेहूं की नकली बीज किसानोंको पहुंचाएगी नुकसान
Janpad News Times
Updated At 19 Nov 2024 at 12:22 PM
धानापुर। गेहूं के बुआई का समय आ गया है बाजारों में विभिन्न तरह के मिलते जुलते नाम से कई तरह के बीज मिल रहे हैं। बगैर सत्यापित और जांच किए कोई भी बीज बाजार से न लें। कोशिश करें राजकीय बीज गोदाम से प्रमाणित बीज ही खरीदें जिससे अधिक गुणवतापूर्ण अधिक पैदावार पाए। उक्त चेतावनी शिवनन्दन फार्मर्स फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी के निदेशक रमेश ने दी है। कहा कि जय श्रीराम, सूपर श्रीराम , गोल्डेन श्रीराम , अनुपम श्रीराम , श्री रामा जैसे नामों से बाजार में कई तरह के बीज उपलब्ध है। यहां तक कि नामी कंपनियों के बारे में सामान्य गेहूं के बीज ऊंचे दामों मिल रहे हैं। कि ये सब बीज खराब है जो कई रेट में है। श्रीराम, सुपर 303 के बारे में दूसरा गेहूँ पैकिंग पकड़े गए हैं। किसान भाइयो से निवेदन है कि सावधानीपूर्वक बीज खरीदें। उन्होंने बताया कि राजकीय बीज केंद्र पर बीज लें जहां भूमि रजिस्ट्रेशन के हिसाब से सरकारी छूट और गुणवत्तापूर्ण बीज दिया जा रहा है।
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment