ट्रेन से कटकर मौत : पत्नी के सामने ही ट्रेन से कटकर पति की मौत
Janpad News Times
Updated At 27 Nov 2024 at 21:53 PM
चंदौली । ससुराल जाने के लिए पत्नी को कोच में बैठा कर पानी लेने उतरे पति की चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसलकर गिर जाने कटकर मौत हो गई।घटना पी डीडीयू नगर जंक्शन पर हुई। हादसे के बाद स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई। वही मौके पर पहुंचे जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की।
दरअसल अलीनगर थाना क्षेत्र के कुरहना गांव निवासी रविंद्र सिंह (40) अपनी पत्नी के साथ कोलकाता ससुराल जाने के लिए बुधवार की देर शाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचे । इस दौरान प्लेटफार्म संख्या एक पर खड़ी 15744 डाउन फरक्का एक्सप्रेस के एस 4 कोच में अपनी पत्नी को बैठाकर पानी लेने के लिए उतर गए। जब वह पानी लेकर लौटते ट्रेन रवाना होने लगी। ट्रेन को चलता देख रविंद्र सिंह दौड़कर कोच में सवार होने का प्रयास किया। लेकिन उनका पैर फिसल गया और वह बोगी के नीचे जा गिरे। जिसके कारण मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। इस बाबत घटनास्थल पर यात्रियों में अफरातफ़री मच गई। वहीं जीआरपी ने ट्रेन रोकवाकर मृतक की पत्नी को उतारा और मृतक के शव को भी बाहर निकाला। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते पुत्र प्रमोद, मुन्ना, विनोद और कुंदन जीआरपी थाने पहुँचे। इस घटना के बारे में जीआरपी कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि रविंद्र सिंह पानी लेने के लिए प्लेटफार्म के स्टाल पर गए थे इस बीच ट्रेन चल पड़ी। जिस पर वह दौड़ के सवार होना चाहे लेकिन पैर फिसलने से वह ट्रेन के नीचे गिर गए और उनके दर्दनाक मौत हो गई मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment