Wednesday, 09 Apr 25
Become Reporter
logo

Advertisment

ब्रेकिंग न्यूज़

ठंड से बढ़ेगी परेशानी : दिल के मरीजों को हार्ट अटैक का खतरा बढ़ा... लक्षणों को न करें नजरअंदाज

Featured Image

Janpad News Times

Updated At 06 Apr 2025 at 05:47 PM

Follow us on

Advertisment

ads

विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड बढ़ने से दिल पर दबाव बढ़ जाता है। इस दौरान शरीर तापमान को नियंत्रित करने के लिए रक्त वाहिकाओं को सिकोड़ता है। इस सिकुड़न के कारण रक्त प्रवाह में रुकावट हो सकती है, जिससे दिल पर दबाव बढ़ता है। इससे कई बार हार्ट अटैक होने की आशंका बढ़ जाती है। इसके अलावा ठंड के कारण ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है, जिससे दिल पर अतिरिक्त तनाव उत्पन्न होता है। उच्च रक्तचाप हार्ट अटैक होने की आशंका ज्यादा रहती है।

सर्दियों में लोग अक्सर शारीरिक गतिविधियों से बचते हैं। ऐसा होने पर वजन बढ़ने, शुगर और कोलेस्ट्रॉल का स्तर अनियंत्रित होने का खतरा रहता है। साथ ही देखा गया है कि सर्दियों में लोग अधिक तैलीय, मसालेदार और कैलोरी युक्त भोजन खाना पसंद करते हैं। यह दिल की सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। यह सभी कारण दिल की समस्या को बढ़ा सकते हैं। खासकर दिल के रोगी में समस्या बढ़ जाती है।

डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. तरुण कुमार का कहना है कि सर्दियों में विशेष सतर्क रहने की जरूरत है। इस दौरान रोगी को नियमित दवा लेनी चाहिए। सामान्य लोगों को लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवानी चाहिए। लक्षण दिखने पर लापरवाही समस्या का कारण बन सकता है।

ठंड में हार्ट अटैक के लक्षण

  • छाती में दर्द

  • सांस का फूलना, घबराहट या सांस लेने में कठिनाई महसूस हो होना

  • पसीना आना

  • थकावट और कमजोरी

  • घबराहट और घबराहट का अहसास

इन बातों का रखें ध्यान
सर्दियों में दिल की सेहत को बनाए रखने के लिए शरीर को गर्म रखना जरूरी है। इसके लिए नियमित रूप से हल्का व्यायाम करना चाहिए। साथ ही संतुलित आहार लेना और रक्तचाप व कोलेस्ट्रॉल का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

Advertisment

ads

Advertisment

image

जरूर पढ़ें

Advertisment

image