लुटेरी महिलाएं गिरफ्तार : कथास्थल को बनाती थीं निशाना, 10 लाख के 11 गोल्ड चेन बरामद

Janpad News Times
Updated At 09 Apr 2025 at 09:10 AM
Advertisment

वाराणसी । डोमरी स्थित शिव महापुराण कथास्थल में महिला श्रद्धालुओं की चेन और मंगलसूत्र चुराने वाले गिरोह की 15 महिलाओं को गुरुवार को रामनगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार महिलाओं के पास से सोने की दो चेन और नौ मंगलसूत्र बरामद किया गया है।
डोमरी में शिव महापुराण कथा सुनने आई महिलाओं ने बुधवार को रामनगर थाने की पुलिस से शिकायत की थी। आरोप था कि उनकी चेन और मंगलसूत्र कथास्थल से चोरी हो गया है। महिलाओं की शिकायत की जानकारी पाकर गुरुवार को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल कथास्थल पहुंचे।
उन्होंने रामनगर थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि सीसी कैमरे की फुटेज चेक कर आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार करें। इस संबंध में एसीपी कोतवाली डॉ. ईशान सोनी ने बताया कि रामनगर थानाध्यक्ष राजू सिंह ने अपनी टीम के दरोगा शिवम सोनी, ओमप्रकाश वर्मा, सुजाता चटर्जी व गरिमा गौतम के साथ कथास्थल पर लगे सीसी कैमरों की फुटेज की मदद से आरोपी महिलाओं को चिह्नित कर गिरफ्तार किया।
इन महिलाओं को किया गया गिरफ्तार
जौनपुर के रेहारी पतरईयां की ज्योति, शांति, राजकुमारी व हीना, चंदौली के अलीनगर थाना के बड़या की मनीषा व काजल, गाजीपुर के सैदपुर भितरी की अनीता व रीना, जवनीपुर की रीमा व मनीता, महाराजगंज जिले के एकमा की ज्ञानमती व लक्ष्मी, गोरखपुर के जगतपुर की सुनीता, संतकबीरनगर के जगतपुर की सुनीता व अमरहा की अक्कू और बिहार के आरा जिले आरा दोहरा बिहिया की दुर्गा।
Advertisment

Advertisment

जरूर पढ़ें
Advertisment
