Tuesday, 20 May 25
Become Reporter
logo

Advertisment

ब्रेकिंग न्यूज़

लापता बच्चे का कुएं में मिला शव : चाचा ही निकला भतीजे का हत्यारा, चाचा के निशानदेही पर कुएं से मिला शव

Featured Image

Janpad News Times

Updated At 19 May 2025 at 08:48 PM

Follow us on

Advertisment

ads

धानापुर (चंदौली)। पिछले 13 दिन से लापता नौरंगाबाद के ग्राम प्रधान के पौत्र मंजर अंसारी 5 वर्ष का शव उसके चाचा के निशानदेही पर पुलिस ने शनिवार को धानापुर चहनिया मुख्य मार्ग पर रायपुर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास सड़क के किनारे एक कुएं से बरामद किया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद आगे की कार्रवाई की।इस घटना से परिवार के लोग सदमे में हैं।नौरंगाबाद के ग्राम प्रधान अरशद अली मूलतः आमदपुर निवासी हैं। वह 10 सालों से नौरंगाबाद में घर बनाकर रहते हैं। वहीं ग्रामसभा में प्रधान निर्वाचित हुए। उनके दो पुत्र समीर उर्फ इरफान और अरमान है।

समीर का इकलौता पुत्र मंजर अंसारी 5 मई को घर के बाहर खेल रहा था। उसी दौरान वह अचानक गायब हो गया। परिवार के लोगों ने काफी खोजबीन की नहीं मिलने पर पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। घटना के दिन से ही पुलिस बच्चे की सुराग कशी में लगी थी। सीसी कैमरे फुटेज और जांच पड़ताल में संदिग्ध मिलने पर पुलिस ने बच्चे के चाचा अरमान से पूछताछ किया ।उससे कड़ाई से पूछताछ की।शनिवार को चाचा की निशानदेही पर धानापुर चहनिया मुख्य मार्ग पर रायपुर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास सड़क के किनारे एक कुएं से पुलिस ने शव को बरामद किया।पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

शव क्षत विक्षत हालत में था। किसी तरह शव को पुलिस ने बाहर निकाला। क्षेत्राधिकारी रघुराज ने बताया कि बच्चे का हत्यारा उसका चाचा अरमान है जो जिसके निशानदेही पर शव को कुएं से निकाला गया है। संभवतः पारिवारिक कलह घटना का कारण है।

Advertisment

ads

Advertisment

image

जरूर पढ़ें

Advertisment

image