फुटबॉल की प्रेक्टिस करने निकले थे घर से : बंद रेलवे फाटक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

Janpad News Times
Updated At 10 Apr 2025 at 01:22 PM
Advertisment

चंदौली।अलीनगर थाना क्षेत्र के ताराजीवनपुर के पास रविवार की सुबह बंद रेलवे फाटक पार करते समय मेमो ट्रेन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि युवकों की बाइक ट्रेन के इंजन में फंसकर कुछ किलोमीटर दूर सहरोई गांव के पास तक चली गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया आरपीएफ और चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है।
बताया जाता है कि चकिया के अरारी निवासी प्रमोद पासवान 24 वर्ष अपने मामा के घर दयालपुर रहता था। वह फुटबॉल का अच्छा खिलाड़ी था और तारापुर के पास खेल मैदान में प्रतिदिन फुटबॉल खेलने जाता था। रविवार की सुबह जीवनपुर निवासी अपने फुटबॉलर दोस्त आकाश यादव 22 वर्ष पुत्र मुनिराज यादव के साथ बाइक से प्रैक्टिस के लिए जा रहा था। तारापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास बंद फाटक पार करते समय दोनों मेमो ट्रेन की चपेट में आ गए मौके पर ही उनकी मौत हो गई जबकि बाइक ट्रेन के इंजन में फंसकर कुछ किलोमीटर दूर सहरोही गांव तक चली गई। घटना की जानकारी होते ही परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। सूचना के बाद आरपीएफ और चौकी पुलिस भी पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई में जुट गई।
Advertisment

Advertisment

जरूर पढ़ें
Advertisment
