आजमगढ़ : आजमगढ़ में करंट लगने से दो मजदूरों की मौत, दूल्हा हुआ बेहोश

Janpad News Times
Updated At 01 Apr 2025 at 08:01 PM
Advertisment

आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के भैंसपुर गांव में शनिवार की देर रात एक दर्दनाक हादसे में गमला लाइट लेकर चल रहे दो मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई । यह हादसा उस वक्त हुआ जब यह दोनों मजदूर दूल्हे के रथ के साथ गमला लाइट लेकर चल रहे थे। इसी दौरान रथ के ऊपर से गुजर रही 11000 करंट के संपर्क में रथ आ गया। जिससे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूल्हा भी बेहोश हो गया। इस घटना के बाद बरात में अफरा तफरी माहौल हो गया। मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हाइ टेंशन लाइन में आए मजदूर
मेहनगर थाना क्षेत्र के कुसमीलिया से बारात बरदह थाना क्षेत्र के भैसकुर गांव मे लालचंद सरोज के घर आई थी। तय समय पर बारात पहुंची बारातियों के नाश्ता पानी करने के बाद दूल्हा रथ पर बैठा और बारात लालचंद सरोज के दरवाजे के लिए निकल गई रोड लाइट रथ का गमला मजदूर अपने सर पर उठाए थे बारात अभी कुछ ही दूर पहुंची थी कि गमला रोड से गुजरे 11 हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया जिससे गमले सहित पूरे रथ में करंट उतर गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक बुरी तरीके से झुलस कर जवाहर नगर वार्ड मेहनगर निवासी गमला उठाये मजदूर गोलू 17 पुत्र बालकिशन व मंगरु 25 वर्ष पुत्र राजाराम की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई और पूरे बारात में भगदड़ मच गई चारों तरफ चीख पुकार होने लगा। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही मंजूर गई है।
Advertisment

Advertisment

जरूर पढ़ें
Advertisment
