नगवा चोचकपुर पीपा पुल : नगवा पीपा पुल पर कल से आवागमन होगा शुरू प्रयागराज से चकर्ड प्लेट पहुंचा नगवा,

Janpad News Times
Updated At 04 Apr 2025 at 03:04 PM
Advertisment

विष्णु वर्मा
धानापुर। लंबे इंतजार के बाद महाकुंभ प्रयागराज से चकर्ड प्लेट बृहस्पतिवार को नगवा पहुंच गया है। जिसे लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिसे शुक्रवार की शाम तक पूर्ण कर लिया जाएगा। ज्ञात हो कि महाकुंभ के लिए विगत जनवरी माह में ही पुल पर लगे लोहे के चादर को प्रयागराज भेज दिया गया था। जिससे पीपा पुल पर आवागमन बंद हो गया था। जिससे लोगों को परेशानी बढ़ गई थी। 26 फरवरी को महाकुंभ के समाप्ति के बाद चकर्ड प्लेट न आने से लोगों में आक्रोश भी बढ़ता जा रहा था। महाकुंभ के एक महीना से ज्यादा समय बीतने के बाद लोहे का चादर वापस आया है। उक्त पुल से प्रतिदिन लगभग हजारों की संख्या में लोग गाजीपुर सहित आसपास के जनपदों के लिए लोग आवागमन करते हैं। चकर्ड प्लेट आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। इस बाबत लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता आरके चौहान ने बताया कि कुल 250 चकर्ड प्लेट गया था जो वापस आ गया है 150 प्लेट लगा दिया गया है अन्य प्लेट शाम तक लगा कर आवागमन शुरू कर दिया जाएगा।
Advertisment

Advertisment

जरूर पढ़ें
Advertisment
