सड़क दुर्घटना : बाइक के आमने सामने की टक्कर में दो चचेरे भाई सहित तीन की मौत

Janpad News Times
Updated At 15 May 2025 at 10:14 AM
Advertisment

मृतक प्रदीप मृतक अभिषेक
सकलडीहा। शहीदगांव रमौली मार्ग पर वर्दीसंडा माइनर के पास मंगलवार को शाम लगभग 6 बजे दो बाइक के आमने सामने टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई। बताया जाता है कि अमरा निवासी प्रदीप राय 24 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश राय अपने चचेरे भाई अभिषेक राय 18 वर्ष पुत्र अशोक राय के साथ बाइक द्वारा जमुरना से आटा लेकर घर वापस आ रहे थे तभी सामने से पौरा निवासी नीरज कुमार 20 वर्ष पुत्र कमलेश कुमार की बाइक से तेज टक्कर हो गई । जिसमें तीनों युवक सड़क पर गिर गए। आसपास के लोगों ने तत्काल एंबुलेंस को बुलाकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डाक्टरों ने प्रदीप और अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। वहीं नीरज को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में एम्बुलेंस में ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना स्थल सकलडीहा कोतवाली अंतर्गत होने के कारण कोतवाली पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।
Advertisment

Advertisment

जरूर पढ़ें
Advertisment
