आइडियल होम्योपैथिक वेलफेयर आर्गेनाईजेशन (आई एच डब्लू ओ) की बैठक : संगठन को मजबूती के लिए एकजुट होने की जरूरत-डा0 जे एन सिंह रघुवंशी

Janpad News Times
Updated At 04 Apr 2025 at 01:53 PM
Advertisment

नीरज अग्रहरी
कमालपुर। आइडियल होम्योपैथिक वेलफेयर आर्गेनाईजेशन (आई एच डब्लू ओ) की बैठक बुधवार को कस्बा स्थित डॉ0 वेदव्यास राय के चिकित्सालय पर सम्पन्न हुई।बैठक की शुरुआत मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 जे एन सिंह रघुवंशी व विशिष्ट अतिथि डॉ0 वी शंकर ने संयुक्त रूप से होम्योपैथिक के जनक हैनीमैन के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया।इसमें आगामी 10 अप्रैल गुरुवार को होम्योपैथिक के जनक डॉ0 सैमुअल फैडरिक हैनीमैन का 270वा जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।
मुख्य अतिथि डॉ0 जे एन सिंह रघुवंशी ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए सभी को एकजुट होने की जरूरत है।संगठन के मजबूती से आपकी समस्याओं का निदान कराने में सहूलियत हो जाती है।आज चिकित्सा के क्षेत्र में होम्योपैथ तेजी से आगे बढ़ रहा है। होम्योपैथिक दवाओं पर सबका विश्वास बढ़ता जा रहा है।आप सभी को एकजुट होकर संगठन को मजबूती देने का काम करना होगा।आगामी 10 अप्रैल को होम्योपैथिक के जनक डॉ0 सैमुअल फैडरिक हैनीमैन का 270वा जयंती वाराणसी के प्रताप पैलेस कैंट पर मनाया जाएगा। कार्यक्रम शाम 5 बजे से 8 बजे तक होगा।जिसमें प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी शामिल होगे।कार्यक्रम के भव्यता के लिए तैयारी किया जा रहा है।सभी से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का काम करे।इस मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ0 पंकज सिंह, डॉ0 वेद व्यास राय, डॉ0 डी के पटेल, डॉ0 वीरेंद्र सिंह, डॉ0 के के सिंह, डॉ0 रामचंद्र राय,डा0 प्रज्ञानंद, डॉ0 परमानंद गुप्ता आदि रहे।
Advertisment

Advertisment

जरूर पढ़ें
Advertisment
