मौसम अलर्ट : सर्दियों के पहले तूफान की दस्तक 20 राज्यों में होगी बारिश-बर्फबारी
Janpad News Times
Updated At 27 Dec 2024 at 08:14 AM
Advertisment
दिल्ली-NCR में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 30 दिसंबर तक देशभर में बारिश, बर्फबारी, शीतलहर, घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। एक मजबूत साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव होने से सर्दियों के पहले तूफान की दस्तक भी हो रही है।
देशभर में बारिश, ओलावृष्टि, बर्फबारी, शीतलहर और घने कोहरे से ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। वहीं सर्दियों का पहला बड़ा तूफान उत्तर और मध्य भारत में दस्तक दे रहा है, जिससे उत्तर भारत, पश्चिम भारत और मध्य भारत के क्षेत्रों में बर्फबारी, बारिश, ओलावृष्टि और तूफानी हवाएं चलने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसारी, 27 दिसंबर दिन शुक्रवार से उत्तर, पश्चिम और मध्य भारत के बड़े हिस्से में एक मजबूत साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव हो रहा है। यह पश्चिमी विक्षोभ के कारण बनता है। इससे मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं के मध्य भारत में निचले स्तर की पूर्वी हवाओं के साथ संपर्क में आने की उम्मीद है। इस संपर्क से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी वाली हवाएं चलेंगी, जिससे 27 और 28 दिसंबर को देशभर में मौसम खराब रहेगा
Advertisment
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment