Friday, 04 Apr 25
Become Reporter
logo

Advertisment

ब्रेकिंग न्यूज़

चैंपियंस ट्रॉफी : गिल-शमी के दम पर भारत का चैंपियंस ट्रॉफी में विजयी आगाज, ह्रदोय की पारी पर भारी पड़ा शुभमन का शतक

Featured Image

Janpad News Times

Updated At 28 Mar 2025 at 06:36 AM

Follow us on

Advertisment

ads

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी के बाद उपकप्तान शुभमन गिल के बेहतरीन शतक से भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत की। शमी की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था और बांग्लादेश को 49.4 ओवर में 228 रन पर रोक दिया था। जवाब में भारत ने गिल के 129 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 101 रनों की बदौलत 46.3 ओवर में चार विकेट पर 231 रन बनाकर मैच जीता।



बांग्लादेश के लिए जहां तौहीद ह्रदोय ने शतक जड़ा और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, वहीं गिल ने भी अपने वनडे करियर का आठवां शतक लगाया और टीम को जीत दिलाई। गिल का साथ अंत में केएल राहुल ने बखूबी निभाया। बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने दो विकेट लिए, जबकि तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान को एक-एक विकेट मिला। 

भारत की पारी 
लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान रोहित शर्मा और गिल ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी, लेकिन रोहित 41 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित ने हालांकि वनडे में 11000 रन पूरे किए और वह इस उपलब्धि पर पहुंचने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बने। इसके बाद टीम ने विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल के विकेट गंवाए। कोहली ने 22 रन, श्रेयस ने 15 और अक्षर ने आठ रन बनाए। इसके बाद केएल राहुल ने गिल के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 87 रनों की अविजित साझेदारी की। केएल राहुल 47 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के की मदद से 41 रन बनाकर नाबाद रहे।

सबसे कम पारियों में आठवां शतक 
गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की। गिल चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में अच्छी फॉर्म में थे और उन्होंने इस लय को यहां भी बरकरार रखा। गिल ने 51 पारियों में अपना आठवां शतक पूरा किया और वो भारत के लिए सबसे कम पारियों में आठवें वनडे शतक तक पहुंचने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने इस मामले में शिखर धवन को पीछे छोड़ा जिन्होंने 57 पारियों में वनडे में आठवां शतक पूरा किया था। 

इतना ही नहीं गिल बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले भारत के दूसरे और कुल पांचवें बल्लेबाज हैं। गिल से पहले इस टीम के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में जो रूट, रोहित शर्मा, उपुल थरंगा और क्रिस गेल शतक लगा चुके हैं। गिल ने भले ही शतक लगाया, लेकिन यह 2019 से वनडे में भारत के लिए किसी बल्लेबाज का चौथा धीमा सैकड़ा है। गिल ने 125 गेंदों पर शतक लगाया और वह इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। 

ह्रदोय-जाकिर की शानदार साझेदारी 
इससे पहले बांग्लादेश ने तौहीद ह्रदोय के शतक और जाकिर अली के अर्धशतक की मदद से भारत के सामने जीत के लिए 229 रनों का लक्ष्य रखा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की स्थिति एक समय खराब थी और उसने 35 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन जाकिर और ह्रदोय ने शानदार साझेदारी कर बांग्लादेश की पारी को संभाला। जाकिर अली और तौहीद ह्रदोय के बीच छठे विकेट के लिए हुई 154 रनों की साझेदारी जो चैंपियंस ट्रॉफी में छठे या इससे निचले क्रम के विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी है।  ह्रदोय 118 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्के की मदद से 100 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 

शमी ने पूरे किए 200 विकेट
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। वह सबसे कम गेंदों पर वनडे में 200 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। शमी ने यह उपलब्धि  5126 वनडे गेंदों पर हासिल की। शमी ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ा जिन्होंने 5240 गेंदों पर 200 वनडे विकेट पूरे किए थे।

Advertisment

ads

Advertisment

image

जरूर पढ़ें

Advertisment

image