श्रीमद भागवत कथा : कमालपुर में श्रीमद भागवत कथा व रासलीला का हुआ आयोजन

Janpad News Times
Updated At 11 Apr 2025 at 06:26 PM
Advertisment

नीरज अग्रहरी
कमालपुर। रामलीला समिति की तरफ से रामलीला मैदान में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया है। श्री धाम वृंदावन से पधारे कथा व्यास आचार्य मनोहर कृष्ण व रासलीला का आयोजन स्वामी बृजेश पाठक के नेतृत्व में होगा।श्रीमद भागवत कथा व रासलीला में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुट रही है।
व्यास आचार्य मनोहर कृष्ण महाराज ने कहा कि प्रभु श्री कृष्ण ने धरती पर जन्म लेकर तमाम बाल लीलाओं को दिखाने का काम किया।अपने शिशु काल में पूतना सहित कई राक्षसों को मारकर उनका उद्धार किया। बाल्य अवस्था में कालिया नाग का मर्दन कर उसको यमुना नदी को छोड़ने पर मजबूर किया था।गोकुल में गोपीकाओं के घर अपने मित्रों के साथ माखन चोरी कर उनको रिझाने का काम किया था।इंद्र देवता के नाराज होने पर मूसलाधार बारिश होने पर प्रभु श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत उठाकर गोकुल वासियों को बचाने काम किए थे।वहीं स्वामी बृजेश पाठक के नेतृत्व में चल रहे रासलीला में देवकी व वासुदेव के विवाह का मंचन किया गया।कंस की ओर से बहन देवकी को ससुराल ले जाने पर आकाशवाणी होने व देवकी के आठवें पुत्र से मारने की बात का कलाकारों ने मंचन किया।इस मौके पर अध्यक्ष हरिवंश उपाध्याय, संजय मिश्रा,लल्लन रस्तोगी, संजीवन मिश्रा, रविंद्र दुबे, नीरज अग्रहरि पत्रकार, भरत रस्तोगी, गणेश अग्रहरि, महेश गुप्ता, संतोष कुमार, रितेश पांडेय, दिलीप त्रिशूलिया, सोनू गुप्ता,संतोष रस्तोगी, विकास गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Advertisment

Advertisment

जरूर पढ़ें
Advertisment
