आरपीएफ जवान का सराहनीय कार्य : देवदूत बनकर आरपीएफ जवान ने बचाई महिला की जान

Janpad News Times
Updated At 04 Apr 2025 at 02:54 PM
Advertisment

चंदौली। डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 6 पर एक महिला यात्री के लिए आरपीएफ जवान देवदूत बन गया।उसे मौत के मुंह से बाहर निकाल लिया। दरअसल
जोगबनी से आनंद विहार जा रही 12487 जोगबनी- आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को प्लेटफार्म संख्या 6 पर रुकी।ट्रेन अपने निर्धारित ठहराव के बाद प्रस्थान कर रही थी।इसी बीच स्लीपर कोच में एक महिला यात्री निर्मला देवी 40 वर्ष निवासी अकबरपुर,उत्तर प्रदेश चढ़ने लगी।ट्रेन के गतिमान होने के कारण यात्री लड़खड़ाकर प्लेटफार्म व ट्रेन के गैप के बीच में आ गई ।जिससे घसीटाने लगी।यह देख मौके पर तैनात आरपीएफ जवान श्री शिव कुमार शर्मा ने चीते की फुर्ती के साथ दौड़कर महिला को ट्रेन व प्लेटफॉर्म गैप से खींच लिया।महिला यात्री को किसी प्रकार की चोट नहीं आई।जिनको पुनः उनके गंतव्य के लिए दूसरे ट्रेन में बैठाकर रवाना किया गया।महिला यात्री एवं उसके परिवार द्वारा आरपीएफ के इस सराहनीय कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
Advertisment

Advertisment

जरूर पढ़ें
Advertisment
