बलिया : छह ट्रेनों का रूट डायवर्ट रहेगा

Janpad News Times
Updated At 15 Mar 2025 at 05:01 AM
Advertisment

बलिया। युसुफपुर-गाजीपुर खंड के मध्य ब्रिज संख्या- 72ए, 57ए, 62एफ, 64बी, 66बी, 71बी एवं 44ए पर इंजीनियरिंग कार्य हो रहा है। इस कारण छह ट्रेनों को बदले रूट से चलाया जाएगा। वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि सूरत से 09 दिसंबर को चलने वाली 09065 सूरत-छपरा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-बलिया के रास्ते चलाई जाएगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 09 दिसंबर को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग प्रयागराज छिवकी-वाराणसी- जौनपुर-औंड़िहार-मऊ- बलिया के रास्ते चलाई जाएगी। छपरा से 10 दिसंबर को चलने वाली 05135 छपरा-औंड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी व 11072 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी। 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-बलिया के रास्ते चलाई जाएगी। बनारस-प्रयागराज जंक्शन दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत झूंसी-प्रयागराज रामबाग खंड के मध्य पैच डबलिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में नाॅन इंटरलाॅक कार्य किए जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। 11 दिसंबर को चलने वाली 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग औंड़िहार-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
Advertisment

Advertisment

जरूर पढ़ें
Advertisment
