क्रिकेट : रोहित शर्मा ने अपने कैरियर का 32वा शतक लगाकर आलोचकों को दिया करारा जवाब

Janpad News Times
Updated At 26 Mar 2025 at 07:13 AM
Advertisment

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा फॉर्म में लौट चुके हैं। उन्होंने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 90 गेंद में 119 रन की पारी खेली। यह वनडे में उनका 32वां शतक रहा। इस पारी के साथ ही रोहित ने तमाम आलोचकों को भी करारा जवाब दिया, जो ये कह रहे थे कि अब उनमें क्रिकेट बाकी नहीं है। इतना ही नहीं, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनका फॉर्म में आना भारतीय टीम के लिए खुशखबरी है। उनकी पारी की बदौलत भारत ने 305 रन का लक्ष्य 44.3 ओवर में छह विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। रोहित कटक में पूरी पारी के दौरान किसी तरह के दबाव में नजर नहीं आए और चौके-छक्कों की बरसात कर दी। हिटमैन अपने पुराने अंदाज में नजर आए। इतना ही नहीं, मैच के बाद रोहित ने आलोचकों को करारा जवाब भी दिया है और कहा कि जब कोई इतने मैच खेलने के बाद और इतने रन बना चुका होता है, तो इसका मतलब है कि उसमें कोई बात है।
रोहित ने छक्का लगाकर शतक पूरा किया
क्रिकेट में अक्सर नर्वस 90 की बात होती है और कहा जाता है कि 90 रन बना लेने के बाद बल्लेबाज दबाव में आ जाता है। हालांकि, रोहित पर ऐसा कोई दबाव नजर नहीं आया। जब रोहित 96 के स्कोर पर थे, तो उन्होंने आदिल रशीद की गेंद पर कदमों का इस्तेमाल करते हुए लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का मारा और शतक पूरा किया। शतक लगाने के बाद भी रोहित ने कोई आक्रामक अंदाज में जश्न नहीं मनाया और चुप चाप बल्ला उठाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। यह दिखाता है कि वह उस पल में कितने भावुक थे। इसका वीडियो भी सामने आया है। पंजाब किंग्स ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा- नर्वस 90? वो क्या होता है?
Advertisment

Advertisment

जरूर पढ़ें
Advertisment
