खेलकूद : खेलकूद प्रतियोगिता से निखरती है प्रतिभा-सुशील सिंह जनौली

Janpad News Times
Updated At 05 Mar 2025 at 11:41 AM
Advertisment

नवीन राय
बालिका वालीबाल उदघाटन मैच बनारस व सैयदराजा के बीच खेला गया।
तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
कमालपुर । नवयुवक मंगल दल एवती रामरुदासपुर के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता सोमवार को शुरू हुआ।मुख्य अतिथि पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली ने बालिका खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर वालीबाल प्रतियोगिता का शुरुआत किया।उद्घाटन मैच बनारस व सैयदराजा के बीच खेला गया।
प्रतियोगिता के पहले दिन दौड़, लांग जंप, हाई जंप व बालिका वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।जबकि दूसरे व तीसरे दिन पुरुष वालीबाल प्रतियोगिता में दो दर्जन क्षेत्रीय व जनपदीय टीम प्रतिभाग करेगी।इसमें जनौली, जमानिया, सिसौड़ा, कमालपुर, धीना, गाजीपुर, धानापुर, ओदरा, चहनिया, डी एल डब्लू वाराणसी, मुगलसराय, हिनौता, कमहरिया, कपसीया,खजरा, एवती,कजेहरा आदि टीम शामिल है।बालिका वालीबाल के उद्घाटन मैच बनारस व सैयदराजा के बीच खेला गया।महिला खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।खेल प्रेमी ताली बजाकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते रहे।मुख्य अतिथि पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली ने कहा कि प्रतियोगिता में शामिल होने से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की राह खुल जाती है।टीम भावना से खेला गया खेल जीत की ओर हमेशा अग्रसर करती है।इस मौके पर संरक्षक नंद कुमार पांडेय,व्यवस्थापक अजीत कुमार पांडेय,मंडल अध्यक्ष चंद्रभान मौर्य,नागेंद्र प्रसाद खरवार, रामजी तिवारी,धीरेन्द्र सिंह,टप्पू सिंह, अनिल श्रीवास्तव,नरेंद्र यादव, श्रीराम यादव, अंजनी यादव,आशुतोष दुबे, प्रशांत विश्वकर्मा, संजीत पांडेय,मुन्ना मौर्य, शैलेन्द्र गुप्ता सिपाही, बिट्टू यादव, सौरभ पांडेय, रिपुसुदन पांडेय आदि रहे।
Advertisment

Advertisment

जरूर पढ़ें
Advertisment
