चंदौली पुलिस : पिकप से ले जा रहे 08 गोवंशो को पुलिस ने किया बरामद

Janpad News Times
Updated At 14 May 2025 at 08:23 PM
Advertisment

अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर फरार
चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन मे गोवंशो की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नौगढ कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 19.12.2024 को मुखबिर की सूचना के आधार पर मुरारपुर तिराहे के पास से एक टाटा योद्धा पिकअप वाहन UP65HT1286 से 08 राशि गोवंश बरामद किये गये। रात के अंधेरे व झाडियों का फायदा उठाकर गौतस्कर मौके से फरार हो गये। जिसके संबंध मे थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 234/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध नि. अधि. व 11 पशुक्रूरता नि. अधि. व 281/324(4) बीएनएसएस का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Advertisment

Advertisment

जरूर पढ़ें
Advertisment
