ठंड न पड़ने से कपड़ा व्यवसाई हलकान : न ओस,न कोहरा,न शीतलहर,मौसम का मिजाज बेअसर
Janpad News Times
Updated At 27 Dec 2024 at 11:39 AM
Advertisment
लाखों का माल डंप पड़ने की बढ़ी संभावना
जे एन टी डेस्क
दिसंबर माह अब अंत की ओर है।मौसम का मिजाज काफी तल्ख है।इस महीने न जोरदार ओस, न ही कोहरा और न ही शीत लहर का असर दिख रहा है।सुबह खिलखिलाती धूप से मौसम काफी खुशनुमा हैं।दोपहर होते ही लोगों के तन से गर्म कपड़े उतर जा रहे हैं।कड़ाके की ठंड न पड़ने और ओस न गिरने से गेहूं और अन्य फसल पर असर पड़ सकता है तो गर्म कपड़े के व्यापारी भी सकते में हैं।उन्हें इस बात की चिंता सता रही है कि लाखों का गर्म कपड़ा इस बार डंप न पड़ जाए। आज तापमान 28 और 13 डिग्री सेल्सियस पर रहा है।
पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है, लेकिन चंदौली जनपद के अभी भी मौसम का मिजाज नहीं बदला है आम जन दिसम्बर माह के आखिरी दौर में भी ठंड का आनंद नहीं ले पा रहे हैं।चंदौली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 13डिग्री रहा। रात का तापमान में गिरावट दर्ज किया गया। जनपद में भी पारा 28 डिग्री पर आ गया है। जिसके बाद हल्की ठंड से मौसम खुशनुमा हो गया है। मौसम भी शुष्क है इसलिए बादल भी नहीं छाएंगे। दिसम्बर माह बीतने वाला है, लेकिन जनपद में ठंड का कहर नहीं बरपा है। रात में जरूर आउटर व हरे-भरे इलाकों में हल्की ठंड पड़ रही है। ऐसे में अभी ज्यादा ठंड की उमीद भी नहीं है। दिसंबर में अच्छी ठंड पड़ने का ट्रेंड रहा है। तब पारा 12 डिग्री या इससे थोड़ा कम हो जाता है। लेकिन दिसंबर माह समाप्त हो रहा है।
गर्म कपड़े दुकानों पर हैं टंगे
कड़ाके की ठंड न पड़ने से इस बार बाजार थोड़ा सुस्त है। व्यापारियों को ग्राहकों का इंतजार जो जो ठंड कम पढ़ने से दुकानों पर नहीं पहुंच रहे हैं जिससे उनका ठंडक का कारोबार पूरी तरीके से बंद पड़ा हुआ है।
लेकिन ठंड कम पड़ने के कारण अबकी बार व्यापारियों का गर्म कपड़ों का कारोबार पूरी तरीके से फ्लॉप हो गया है. गर्म कपड़ों से पूरा बाजार पटा हुआ है, लेकिन खरीदार दुकानों तक नहीं पहुंच रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि जब तक कड़ाके की ठंड नहीं पड़ेगी, तब तक गर्म कपड़ों का कारोबार सही तरीके से नहीं चल पाएगा. दिसंबर का माह समाप्त होने वाला है और ठंडक बिल्कुल नहीं है।इससे गर्म कपड़े के खरीदार नहीं हैं।
Advertisment
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment