Friday, 04 Apr 25
Become Reporter
logo

Advertisment

ब्रेकिंग न्यूज़

चंदौली पुलिस : पत्नी के साथ अवैध संबंध के चलते मित्र ने की थी मुन्ना की हत्या, बंशीपुर गांव के समीप नहर में मिला था शव

Featured Image

Janpad News Times

Updated At 26 Mar 2025 at 07:13 AM

Follow us on

Advertisment

ads

चंदौली । बलुआ थाना क्षेत्र के बंशीपुर गांव के समीप नहर में हत्या कर फेंके गए शव के मामले में पुलिस ने हत्यारोपी को गुरुवार को सुरतापुर गांव के समीप से गिरफ्तार किया और खून लगे कपड़े सहित अन्य सामानों को भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। घटना का खुलासा पुलिस अधीक्षक ने किया।

पुलिस के अनुसार मंगलवार को वंशीपुर गांव के समीप नहर में मुन्ना यादव पुत्र सोमनाथ यादव 25 वर्षीय देवरापुर गांव के निवासी का शव चाकू से की गई हत्या के बाद मिला था।मौके पर शराब की बोतल तथा हत्या में शामिल चाकू भी बरामद हुआ था। बताया कि मृतक का मित्र राकेश सिंह यादव उर्फ बल्ली मृतक के गांव देवरापुर का ही निवासी है और मुन्ना को अपने पत्नी के साथ उसके ही घर में आपत्तिजनक स्थिति में देखा था और उसी का बदला लेने के लिए परेशान था।इस संबंध में पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्घे ने बताया कि पूछ ताछ में अभियुक्त ने बताया कि मुन्ना यादव और हत्यारा राकेश यादव एक ही गांव के निवासी है। दोनों में काफी मित्रता थी,मित्रता में ही मृतक का संबंध आरोपी के पत्नी के साथ हो गया। डेढ़ माह पहले मृतक एवं आरोपी अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में अपने घर में ही दोनों को पकड़ा था, तभी से उसने मृतक मुन्ना यादव को ठिकाने लगाने के लिए ठान लिया था।

इस दौरान मुन्ना को घटना के दो दिन पहले चहनिया के निजी हॉस्पिटल में बच्ची पैदा हुई थी। योजना के तहत अभियुक्त राकेश यादव ने अस्पताल पहुंचकर शुभकामना दिया और पुरानी बातों को भूलाते हुए पार्टी देने की बात कही। हॉस्पिटल के उपचार के लिए पैसा तथा पार्टी देने के लिए उसने सकलडीहा अपने गारमेंट्स के दुकान पर बुलाया और सोमवार को सायंकाल मुन्ना यादव उसके दुकान पर पहुंचा वही आरोपी की दुकान के बगल में बर्तन की दुकान से आरोपी ने एक नई चाकू भी खरीद कर गाड़ी की दिग्गी में डाल दिया था। दोनों रात को मिलाई गांव के शराब के दुकान से अंग्रेजी शराब भी खरीदे और बंसीपुर नहर के पुलिया पर बैठकर,शराब पिया।अभियुक्त राकेश यादव मुन्ना यादव को तीन बोतल अंग्रेजी शराब पिलाकर नशे में कर दिया और नशे में होने के बाद आरोपी राकेश यादव ने चाकू निकाल कर पहले पीठ पर वार किया फिर पेट पर और गर्दन पर कई वार कर रहा था, इसी दौरान चाकू टूट गई तो चाकू वहीं छोड़कर उसे मृत समझ कर अपनी मोटरसाइकिल से फरार हो गया।

इस मामले के खुलासे के लिए अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह, सीओ सकलडीहा रघुराज लगे थे।

Advertisment

ads

Advertisment

image

जरूर पढ़ें

Advertisment

image