उत्तर प्रदेश : कार के अंदर रखी थी शराब, न्यू ईयर के लिए ले जा रहे थे बड़ी खेप, दो तस्कर गिरफ्तार

Janpad News Times
Updated At 21 Mar 2025 at 02:29 AM
Advertisment

अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोनभद्र पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। एसओजी और थाना कोन पुलिस की संयुक्त टीम ने दो वाहनों से 345.6 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 3 लाख रुपये है। इस कार्रवाई में दो अंतरराज्यीय तस्कर भी गिरफ्तार हुए हैं।
सीओ ओबरा हर्ष पांडेय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में चलाए जा रहे इंटर स्टेट बॉर्डर चेकिंग अभियान के तहत बीती रात को थाना कोन पुलिस और एसओजी टीम संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान बिहार नंबर वाली एक ऑल्टो कार और पिकअप को रोककर तलाशी ली गई।
दोनों वाहनों से 40 पेटियों में कुल 345.6 लीटर ऑफिसर च्वाइस ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस ने दो अंतरराज्यीय तस्कर को भी गिरफ्तार किया। उनकी पहचान मुजफ्फरपुर, बिहार निवासी अभिमन्यु कुमार और छपरा निवासी पवन कुमार के रूप में हुई।
पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह शराब रॉबर्ट्सगंज से खरीदकर बिहार में अधिक कीमत पर बेचते थे। बिहार में शराबबंदी के कारण अवैध शराब की मांग बढ़ी है, खासकर नववर्ष के मौके पर। यह भी स्वीकार किया कि वे पूर्व में भी अलग-अलग रास्तों से बिहार शराब की तस्करी करते रहे हैं।
इस कार्रवाई में कोन थाने के प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता, एसओजी प्रभारी रामस्वरुप वर्मा, चननी चौकी प्रभारी श्रीकांत राय, चकरिया चौकी प्रभारी मनोज कुमार सिंह, चौकी प्रभारी चांची कला हवलदार पाल, चौकी प्रभारी पोखरिया राहुल पांडेय आदि शामिल रहे।
Advertisment

Advertisment

जरूर पढ़ें
Advertisment
