ट्रेलर में फंसा युवक : कई मीटर तक घिसटता रहा..., चिथड़े देख उड़े होश

Janpad News Times
Updated At 06 Apr 2025 at 08:18 PM
Advertisment

सोनभद्र। म्योरपुर कस्बे में सीएचसी के सामने गुरुवार को अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सीएचसी भेज दिया है।
करहिया गांव निवासी सुनील (40) स्कूटी से म्योरपुर बाजार की तरफ आ रहा था। सीएचसी के सामने विपरीत दिशा से आ रही ट्रेलर ने स्कूटी को चपेट में ले लिया। ट्रेलर के टायर में फंसकर स्कूटी सवार सुनील कुछ दूर तक घिसटता रहा। आसपास के लोगों ने शोर मचाकर ट्रेलर को रोकवाया।
स्कूटी सवार को बाहर निकालकर तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कुछ ही देर में युवक ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर उसके परिजन सीएचसी पहुंचे।
पिता राजेंद्र ने बताया कि सुनील की ससुराल दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बीड़र गांव में है। बहू अनुदेशक है। बेटा भी उसके साथ ससुराल में ही अपना घर बनाकर रहता था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सीएचसी भेज दिया।
Advertisment

Advertisment

जरूर पढ़ें
Advertisment
