किसानो को दिया गया प्रशिक्षण : अंतरराष्ट्रीय राइस रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा किसानो को धान की सीधी बुआई के लिए दिया प्रशिक्षण

Janpad News Times
Updated At 01 Apr 2025 at 11:00 PM
Advertisment

प्रशिक्षण में धान की सीधी बुआई के फायदे बताए
वाराणसी। अंतरराष्ट्रीय राइस रिसर्च इंस्टीट्यूट वाराणसी द्वारा एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें शिवनंदम फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी खड़ान के निदेशक रमेश सिंह और काला चावल फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी अमडा के निदेशक शशिकांत राय को में सोमवार को धान की सीधी बुआई के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण में शामिल किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कमिश्नर एग्रीकल्चर भारत सरकार डॉ पीके सिंह तथा विशिष्ट अतिथि पूसा के निदेशक डॉ ए के सिंह रहे। प्रशिक्षण में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली तथा अन्य प्रदेशों से प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में धान की सीधी बुआई (डीएसआर) के विधि में विस्तृत रूप से प्रशिक्षित किया गया। बताया गया कि इस विधि से किसानों को कम लागत में ज्यादा उपज होगा तथा इससे मिट्टी मुलायम होती है जो गेहूं या अन्य फसल के लिए लाभदायक है। खरपतवार के बारे में भी जानकारी दी गई। इस विधि से फर्टिलाइजर बीज तक सीधे पहुंचता है और सीधी लाइन में बुआई से पौधों को पूरा प्रकाश और हवा पहुंचता है। जिससे पैदावार अच्छी होती है। चंदौली जनपद से दो किसानों को प्रशिक्षण में शामिल होने का मौका मिला जिससे किसानो में हर्ष है।
Advertisment

Advertisment

जरूर पढ़ें
Advertisment
