Thursday, 17 Apr 25
Become Reporter
logo

Advertisment

ब्रेकिंग न्यूज़

समीक्षा बैठक : जनहित से जुड़ी सड़कों का कार्य समयबद्ध तरीके से कराएं पूर्ण: डीएम

Featured Image

Janpad News Times

Updated At 07 Apr 2025 at 07:44 PM

Follow us on

Advertisment

ads

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़कों के सुदृढ़ीकरण कार्यों की हुई समीक्षा बैठक

चंदौली। जनहित से जुड़ी प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाना अत्यंत आवश्यक है।

उक्त निर्देश देते हुए डीएम ने जनपद के सकलडीहा-सैदपुर मार्ग, चकिया मार्ग एवं हिंगुत्तर नादी रामगढ़-गुरेरा मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान दी ।जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने कलेक्ट्रेट सभागार में कल देर शाम हुई बैठक में अब तक की धीमी प्रगति पर असंतोष जताया। उन्होंने संबंधित विभागों को तेजी से कार्य कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग, विद्युत विभाग एवं वन विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्यों में तीव्रता लाने के स्पष्ट निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनहित से जुड़ी इन प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को अवश्यकतानुसार नियमित समन्वय बैठकें आयोजित करने तथा भूमि अधिग्रहण, विद्युत खंभों के स्थानांतरण एवं वन विभागीय अनुमतियों से संबंधित लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए।उन्होंने अंश निर्धारण संबंधी कार्यवाही 9 अप्रैल तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले कारकों को तुरंत दूर किया जाए।

बैठक के दौरान लोक निर्माण विभाग,विद्युत विभाग,वन विभाग,राजस्व विभाग एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Advertisment

ads

Advertisment

image

जरूर पढ़ें

Advertisment

image