धानापुर थानाक्षेत्र में बरामद युवक के शव की गुत्थी सुलझी : दोस्त ही निकला दोस्त का हत्यारा

Janpad News Times
Updated At 04 Apr 2025 at 03:04 PM
Advertisment

मृतक इरफान हाशमी (फाइल फोटो)
24 घंटे के भीतर युवक की हत्या का अनावरण, घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।
चंदौली। बुधवार को प्रातःकाल में थाना धानापुर अन्तर्गत ग्राम कस्बा धानापुर में एक युवक का शव मिला था, जिसकी पहचान इरफान पुत्र स्व0 मुमताज निवासी कस्बा धानापुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली के रूप में हुई । घटना के सम्बन्ध में वादी अफजाल हासमी उर्फ गुड्डू हासमी पुत्र स्व0 मुमताज निवासी ग्राम धानापुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली के तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 31/2025 धारा 103(1) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित थी।
थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मुकदमा उपरोक्त में हत्या जैसी संगीन घटना में शामिल अभियुक्तगण की तलाश की जा रही थी कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि मुकदमें में हत्या का आरोपित व्यक्ति कहीं भागने की फिराक में है जो इस समय बस स्टैण्ड के आगे पुलिया के पास साधन का इन्तजार कर रहा है कि मुखबिर की उक्त सूचना पर एक व्यक्ति को धानापुर बस स्टैण्ड के पास पुलिया से पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति की पहचान रियाजुद्दीन उर्फ शिवानी पुत्र समीम हासमी निवासी कस्बा धानापुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली तथा उम्र करीब 22 वर्ष के रुप में हुई।
▪️पूछताछ के दौरान अभियुक्त रियाजुद्दीन उर्फ शिवानी उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मैं इद्दन हासमी पुत्र मुन्ना हासमी व प्रमोद पुत्र लहुहजारे तथा इरफान पुत्र स्व0 मुमताज के साथ मित्रवत व्यवहार में बौरहवा बाबा मन्दिर वाली सड़क पर मुकुन्द लाल रस्तोगी के मकान के पीछे वाले खाली मैदान में बैठकर गप्प सड़ाका कर रहे थे, कुछ लोग अगल-बगल भी बैठकर आपस में बातचीत भी कर रहे थे। देर होने पर आसपास के सभी लोग अपने-अपने घर को चले गये मैं बार-बार इरफान को चलने हेतु कहा तो मुझसे उलझने लगा इद्दन हासमी व प्रमोद भी वहां से चले गये, इरफान मुझसे गाली गलौज करने लगा तथा मुझे मारने लगा। तब मैंने गुस्से में उसे कई घूसा मुंह व शरीर पर मार दिया तो वह वहीं पर गिर गया और मैं तुरन्त वहां से चला गया। मुझे जानकारी मिली कि इरफान की मौत हो गयी है।
Advertisment

Advertisment

जरूर पढ़ें
Advertisment
