Jaunpur : पूर्व ब्लॉक प्रमुख व पुत्र पर दर्ज हुआ मुकदमा

Janpad News Times
Updated At 31 Mar 2025 at 07:00 PM
Advertisment

महराजगंज। उधर पैसा के लिए धमकाने के आरोप में पूर्व प्रमुख व उनके पुत्र पर शुक्रवार को मुकदमा दर्ज हुआ। तेजी बाजार थाना क्षेत्र के कंधी निवासी विवेक कुमार यादव ने 20 फरवरी को पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि पूर्व ब्लाक प्रमुख महराजगंज अभय राज यादव ने 17 अक्टूबर 2020 को मेरे पिता रामअधार यादव से 1.80 लाख रुपये जमीन खरीदने के लिए उधार के रूप में लिए थे। पिताजी बार-बार पैसा वापस मांगने के लिए दबाव बनाते थे। ऐसे में पिताजी के साथ गाली गलौज जान से मारने की धमकी पूर्व प्रमुख द्वारा दी गई थी। चिंता में मेरे पिता राम आधार यादव की 21 मई 2024 को मृत्यु हो गई। ऐसे में एक सप्ताह पूर्व जब मैंने अभय राज यादव से पैसे की मांग की तो वह उनके पुत्र कुंवर ज्योतिरादित्य और चार-पांच लोगों ने मिलकर रास्ते में रोक कर जान से मारने की धमकी दी। उधर, पूर्व प्रमुख अभय राज ने बताया कि राजनीतिक द्वेष के कारण विपक्षी द्वारा आरोप लगाया गया है। हालांकि थानाध्यक्ष पुलिस अधीक्षक के आदेश पर प्रारंभिक जांच के बाद पूर्व ब्लाक प्रमुख व उनके पुत्र के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया
Advertisment

Advertisment

जरूर पढ़ें
Advertisment
