Thursday, 12 Dec 24 09:59:07 AM
Become Reporter
logo

Advertisment

ब्रेकिंग न्यूज़

भागवत कथा : भागवत कथा में श्री कृष्ण के लीलाओं का किया गया वर्णन

Featured Image

Janpad News Times

Updated At 21 Nov 2024 at 17:17 PM

Follow us on

नीरज अग्रहरी

कमालपुर (चंदौली)। क्षेत्र के लोकुआ गांव में देवी प्रकाश पांडेय के नेतृत्व में आयोजित नव दिवसीय संगीतमय भागवत कथा गुरुवार को छठवें दिन जारी रहा। उक्त कथा 16 नवंबर से 24 तक आयोजित किया जाएगा।कथावाचक आर्चाय दिनेश पांडेय ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।कथा का रसपान कर उपस्थित श्रद्धालु काफी भाव विभोर हो गए।

उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण को बालक के रूप में पाकर नन्द बाबा काफी खुश होते है।पूरा गोकुल नगरी भगवान श्री कृष्ण को देखकर उत्सव मनाने लगते है।माता यशोदा अपने लाल को पाकर काफी खुश नजर आती है।बाल्य अवस्था में भगवान श्री कृष्ण को कंस के कहने पर पूतना दूध पिलाने के बहाने आती है।अपने स्तन से कृष्ण को आकाश में ले जाकर विष नुमा दूध पिलाने लगती है।यह सुनकर माता यशोदा रोने बिलखने लगती है।आवाज सुनकर गोकुल वासी व गोपीकाओं का काफी भीड़ जुट जाती है।जबकि भगवान कृष्ण अपनी लीला को दिखाते हुए धरती पर गिर जाती है।यह देखकर यशोदा माता सहित सभी ग्रामीण आश्चर्य चकित हो जाते है।भगवान श्री कृष्ण ने अपने बाल लीलाओं में अनेक ऐसे कार्य किए जिसे देखकर गोपिकाएं काफी हैरान हो जाती है।संगीतमय कथा को सफल बनाने में गायक ढोलक वादक जितेंद्र वर्मा,गायक मनोज पाण्डेय, पैड पर छोटेलाल यादव, आर्गन पर बिनोद बाबू ने अपने संगीतमय धुन से सबका मन मोह रहे थे।

इस मौके पर आयोजक देवी प्रकाश पांडेय, मनीष पांडेय, राहुल मिश्रा, सुजीत तिवारी, हर्ष पांडेय, रामधनी पांडेय, कैलाश मिश्रा, कृष्ण मुरारी मिश्रा,नीतू पांडेय, गरिमा पांडेय, प्रगति पांडेय, सोनल पांडेय आदि रहे।