क्राइम : क्वायल खरीदने निकली बालिका का शव बोरे में मिला

Janpad News Times
Updated At 19 May 2025 at 01:15 PM
Advertisment

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बहादुर पुर कंपोजिट विद्यालय की गली में बुधवार की सुबह प्लास्टिक के बोरे में एक बालिका का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी होते ही मुगलसराय कोतवाली और रामनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई।शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी रही। परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है।बालिका रात में घर से मच्छर मारने वाली अगरबत्ती लेने गई थी।
रामनगर थाना अंतर्गत सुजाबाद चौकी क्षेत्र के कामील शहीद मजार के पास रहने वाले शहजादे (दिव्यांग) की लड़की माहिरा उम्र 8 साल मंगलवार की देर शाम 7 बजे मच्छर मारने वाली अगरबत्ती लेने गई थी । लेकिन वह घर नहीं पहुंची। लड़की के पिता शहजादे का बताया कि कल शाम 7 बजे घर से मच्छर मारने वाली अगरबत्ती लेने शहीद मजार के पास से दुकान पर गई थी।उसके बाद वापस घर नहीं पहुंची। सूजाबाद पुलिस चौकी को इसकी सूचना दिया गया। और अपने स्तर से खोजा गया।लेकिन लड़की की कोई लोकेशन नहीं मिला ।और न ही लड़की मिली ।बुधवार की सुबह मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बहादुर पुर कंपोजिट विद्यालय की गली में प्लास्टिक के बोरे में एक बालिका का शव मिला। शव मिलते ही हड़कंप मच गया।परिवार वालों का कल से रो रो कर बुरा हाल हो गया। सीओ आशुतोष ने बताया कि शव मिला है।मामले की जांच की जा रही है।
Advertisment

Advertisment

जरूर पढ़ें
Advertisment
