Friday, 04 Apr 25
Become Reporter
logo

Advertisment

ब्रेकिंग न्यूज़

नौगढ़ के जंगल में हत्या : धारदार हथियार से चरवाहे की हत्या

Featured Image

Janpad News Times

Updated At 04 Apr 2025 at 10:11 AM

Follow us on

Advertisment

ads

चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के गुलाब बंधी के जंगल में बकरी चराने गए युवक की शनिवार की दोपहर में धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गार की कार्रवाई कर जांच में जुटी रही।

शिकारगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के पंडी गांव निवासी राजेश खरवार (45 वर्ष) शनिवार को गुलाब बंधी के जंगल में बकरी चराने गया था। पशुपालक 200 बकरियां लेकर जंगल में गया था। लोगों में चर्चा है कि पहले पांच-छह लोग आए और राजेश से पहले खैनी मांगी। इसके बाद बकरियों को हांककर ले जाने लगे। राजेश ने इसका विरोध किया तो धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपित फरार हो गए।जंगल में आसपास मौजूद चरवाहे मौके पर पहुंचे अरबइसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मरणासन्न हाल में राजेश को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि पशुपालक से बहस के बाद हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया। घटना के पीछे वजह अभी स्पष्ट नहीं है। इसकी जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Advertisment

ads

Advertisment

image

जरूर पढ़ें

Advertisment

image