Thursday, 12 Dec 24 11:28:14 AM
Become Reporter
logo

Advertisment

ब्रेकिंग न्यूज़

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ : मुख्यमंत्री ने कहा पुलिस पेट्रोलिंग ऐसी हो कि अगले चौराहे पर पकड़े जाएं लुटेरे

Featured Image

Janpad News Times

Updated At 07 Dec 2024 at 06:27 AM

Follow us on

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पुलिस पेट्रोलिंग ऐसी होनी चाहिए कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश अगले चौराहे पर पकड़े जाएं। चेन स्नेचिंग और लूट की घटना रोकने के लिए सघन पेट्रोलिंग अभियान चलाएं, ताकि महिला, बच्चियां, श्रद्धालु निश्चिंत होकर घूम सकें। अपराधियों के मामलों को लंबित न छोड़ें और टॉप टेन अपराधियों के साथ पूरी सख्ती से पेश आएं। उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेजें।

सीएम ने की विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा  

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की देर शाम सर्किट हाउस में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। अफसरों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री ने कहा कि विभागीय अधिकारी रोजाना एक घंटे जनशिकायतों का निपटारा जरूर करें। अभियान चलाकर राजस्व वाद, वरासत, भूमि पैमाइश, बंटवारे के मामलों को तेजी से निपटाएं। यदि ऐसा नहीं हुआ तो अगली समीक्षा बैठक में जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।