Friday, 04 Apr 25
Become Reporter
logo

Advertisment

ब्रेकिंग न्यूज़

धीना थाने पर आरक्षी चालक के पद पर हैं तैनात : छोटेलाल यादव बने मुख्य आरक्षी, थाना प्रभारी ने मिठाई खिलाकर दी बधाई

Featured Image

Janpad News Times

Updated At 04 Apr 2025 at 07:07 AM

Follow us on

Advertisment

ads

राकेश यादव रौशन

चाहनिया। क्षेत्र के मारूफपुर पीआरवी पर तैनात रहे आरक्षी छोटेलाल यादव को प्रोन्नति मिली है। मंगलवार को धीना थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने उन्हें तीन फित्ति लगाकर और मिठाई खिलाकर मुख्य आरक्षी बनने की बधाई दी।

मालूम हो कि मुख्य आरक्षी छोटेलाल यादव की गिनती पुलिस विभाग के तेज तर्रार सिपाहियों में होती है। मारूफपुर पुलिस चौकी की पीआरवी 3138 पर तैनाती के दौरान अनेक मामलों के खुलासे में इनका अहं योगदान रहा है। अपनी व्यवहार कुशल कार्यशैली से ये जनता के बीच भी काफी लोकप्रिय रहे। वर्तमान में जनपद के धीना थाने पर आरक्षी चालक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मंगलवार को इनकी प्रोन्नति का आदेश मिलने पर थाना प्रभारी रमेश यादव ने इन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी। छोटेलाल मूलतः जौनपुर जिले की केराकत तहसील निवासी हैं।

इनके मुख्य आरक्षी बनने पर प्रधान जमालपुर ज्ञानी जैल सिंह, बीडीसी राजेश यादव, तस्लीम खान, समाजसेवी रमाशंकर ओझा, मुख्य आरक्षी अनिल यादव, राजनाथ पांडेय, धर्मेंद्र चौरसिया, ओंकार नाथ मिश्रा, अनिल पांडेय आदि लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

Advertisment

ads

Advertisment

image

जरूर पढ़ें

Advertisment

image