चैंपियंस ट्रॉफी : आठ साल बाद वापसी को तैयार चैंपियंस ट्रॉफी

Janpad News Times
Updated At 31 Mar 2025 at 08:08 AM
Advertisment

चैंपियंस ट्रॉफी की आठ साल बाद वापसी होने जा रही है। पिछली बार यह टूर्नामेंट 2017 में इंग्लैंड में खेला गया था। तब पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। 19 फरवरी से हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट का आगाज होगा। इसमें कुल आठ टीमें भाग लेंगी। भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा जबकि बाकी टीमें अपने मैच पाकिस्तान में ही खेलेंगी। आगामी टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अपने-अपने फाइनल स्क्वॉड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को सौंप दिए हैं।
क्वालिफाई करने पर दुबई में फाइनल खेलेगा भारत
आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में 15 मैच होंगे। यह टूर्नामेंट 19 दिनों तक चलेगा। पाकिस्तान में रावलपिंडी, लाहौर और कराची मैचों की मेजबानी करेंगे। पाकिस्तान के हर एक मैदान पर तीन-तीन ग्रुप मैच खेले जाएंगे। लाहौर दूसरे सेमीफाइनल की मेजबानी करेगा। अगर भारत फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं करता है तो लाहौर ही नौ मार्च को फाइनल की मेजबानी भी करेगा। अगर भारत क्वालिफाई करता है तो फाइनल दुबई में खेला जाएगा। सेमीफाइनल और फाइनल दोनों में रिजर्व डे होंगे। भारत से जुड़े तीन ग्रुप मैच और पहला सेमीफाइनल दुबई में खेला जाएगा।
23 फरवरी को भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान
गत चैंपियन पाकिस्तान 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट की शुरुआत करेगा। पाकिस्तान का आखिरी लीग मैच बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में 27 फरवरी को खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच लीग मैच 23 फरवरी (रविवार) को खेला जाएगा। यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा।
दो ग्रुप में बटीं आठ टीमें
पाकिस्तान के अलावा भारत के ग्रुप में अन्य दो टीमें बांग्लादेश और न्यूजीलैंड हैं। महामुकाबले से पहले भारत का सामना 20 फरवरी को बांग्लादेश से होगा और पाकिस्तान से भिड़ने के बाद टीम 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। ये सभी मैच दुबई में होंगे। दूसरे ग्रुप में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका हैं। भारत के खेलों के अलावा दोनों ग्रुप के मैच लाहौर, कराची और रावलपिंडी में खेले जाएंगे।
Advertisment

Advertisment

जरूर पढ़ें
Advertisment
