कुएं में कूदकर ग्रामीणों ने बचाया : कुएं में गिरी भैंस, ग्रामीणों ने बचाया

Janpad News Times
Updated At 03 Apr 2025 at 10:48 PM
Advertisment

विष्णु वर्मा
धानापुर। बिझवल गांव में एक रेलिंग विहीन कुएं में अचानक एक भैंस गिर गई जिसे ग्रामीणों ने किया में खुद कर डोरी राशि के सहारा बचा लिया। बताया जाता है कि गांव के बाहर बाउंड्री विहीन एक कुआं है । गांव निवासी रामबिलास राम अपने भैंस और अन्य जानवर को चराने के लिए ले जा रहे थे कि अचानक एक भैंस कुएं में गिर गई। जिसकी सूचना पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। दो तीन लोग कुएं में कूदकर रस्सी के सहारे भैंस को सकुशल बाहर निकाल लिया। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से यह कुआं खुला हुआ है और रेलिंग विहीन है जिससे हमेशा जन हानि की आशंका बनी रहती है।
Advertisment

Advertisment

जरूर पढ़ें
Advertisment
