विधानसभा उपचुनाव परिणाम : मझवां में भाजपा को मिली जीत
Janpad News Times
Updated At 23 Nov 2024 at 19:22 PM
मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम आ गया है। भाजपा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य के सिर जीत का ताज सजा है। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी डॉ. ज्योति बिंद को 4936 वोटों से हराया है। शुचिस्मिता मौर्य को कुल 77503 मत मिले, जबकि सपा की डॉ. ज्योति बिंद को 72567 वोट मिले। वहीं बसपा प्रत्याशी दीपू तिवारी को 34800 वोट मिले।
सुचिस्मिता को विरासत में मिली है राजनीति
मझवां उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य काफी पढ़ी लिखी हैं। उन्होंने एमएससी व एमबीए की डिग्री हासिल की हैं। राजनीति उनको विरासत में मिली है। वह स्वयं मझवां विधानसभा क्षेत्र से ही वर्ष 2017 में विधायक चुनी गई थीं। उनके श्वसुर रामचंद्र मौर्य भी इसी विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 1996 में भाजपा के ही टिकट पर विधायक चुने गए थे। वर्ष 2022 के चुनाव में यह सीट एनडीए के सहयोगी दल निषाद पार्टी को मिल गई थी। इस उपचुनाव में भाजपा ने पुन: उनको अपना प्रत्याशी बनाया है।
एक नजर इस पर
बीजेपी प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य 4922 वोट से जीत
बीजेपी प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य 77737वोट मिले
सपा डॉ ज्योति बिंद 72815 वोट मिले
बसपा दीपू तिवारी 34927
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment