Allu Arjun : संध्या थिएटर हादसे के पीड़ित परिवार से मिलेंगे अल्लू अर्जुन
Janpad News Times
Updated At 07 Dec 2024 at 23:20 PM
साउथ अभिनेता अल्लू अर्जुन ने संध्या थिएटर में हुई भगदड़ में महिला की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। अभिनेता ने कहा कि वह थिएटर गए थे, लेकिन अधिक भीड़ के कारण पूरी फिल्म नहीं देख सके। इस दौरान ‘पुष्पा 2’ के अभिनेता ने मृतक के परिवार से भी मिलने की बात कही और उनका साथ देने का आश्वासन दिया। बुधवार रात 9:30 बजे ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ में एक महिला ने अपनी जान गंवा दी थी और उनका बेटा घायल हो गया था।
अल्लू अर्जुन ने क्या कहा?
शनिवार को अभिनेता अल्लू अर्जुन ने कहा, "संध्या थिएटर में जो घटना हुई वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं संध्या थिएटर गया था। मैं पूरा सिनेमा भी नहीं देख पाया, क्योंकि मेरे प्रबंधकों ने भीड़ के कारण मुझे जाने को कहा था। मुझे अगली सुबह इस घटना के बारे में बताया गया। मैं हैरान रह गया। जब मैंने सुना कि यह हुआ है, तो हम सभी स्तब्ध रह गए। सुकुमार सर भी ऐसी घटना सुनकर निराश हुए। यह दिखाने के लिए कि हम उनका समर्थन करते हैं, हमने उन्हें 25 लाख रुपये दिए हैं। हम उन्हें कुछ समय देना चाहते हैं। मैं बाद में उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलूंगा। हम हमेशा उनके साथ रहेंगे और परिवार का समर्थन करने की कोशिश करेंगे।"
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment