Sunday, 20 Apr 25
Become Reporter
logo

Advertisment

ब्रेकिंग न्यूज़

मुगलसराय में सिक्स लेन प्रकरण : मुगलसराय में सिक्स लेन के लिए सार्थक वार्ता नहीं कर रहा प्रशासन - संतोष कुमार पाठक एडवोकेट

Featured Image

Janpad News Times

Updated At 13 Apr 2025 at 12:28 PM

Follow us on

Advertisment

ads

प्रशासन से आज भी हुई सिक्स लेन चाहने वाले नगरवासियों की बातचीत

मुगलसराय। मुगलसराय में सिक्स लेन को लेकर लोगों के साथ एस• डी• एम• मुगलसराय , क्षेत्राधिकारी सदर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग के प्रतिनिधि मंडल तथा कोतवाल मुगलसराय के साथ वार्ता किया।

अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि एक्स• ई एन• पी• डब्ल्यू• डी• मुगलसराय बार बार अपना बयान बदल रहे हैं । अब वह कह रहे हैं कि पूरे मार्केट में फोरलेन रोड बनेगी । जबकि उनका डी•पी• आर•व

लिखित में दिया हुआ कागज यह बता रहा है कि काली मंदिर से जी• टी• आर• ब्रिज तक सिक्स लेन सड़क बनेगी। संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि हम लोगों ने दो बार मुख्यमंत्री जी को पत्र भेजकर मुगलसराय में 6 लेन रोड बनाने की मांग की । जिलाधिकारी से दो बार बात की । परंतु शासन प्रशासन का कोई भी व्यक्ति सार्थक वार्ता करने को तैयार नहीं है। शासन प्रशासन के लोग अपने जिद पर अड़े हुए हैं कि जो कार्य चल रहा है, वही होगा, नगर में सिक्स लेन नहीं बनेगी। जब मुगलसराय में फोरलेन पहले से मौजूद है तो उसे तोड़कर पुन: फोरलेन बनाने से क्या फायदा होगा ! क्योंकि मुगलसराय के बाजार में भयंकर जाम लगता है। यहां के लोगों की मांग है कि जब रोड बन रहा है तो सिक्स लेन बने। क्योंकि पी• डब्ल्यू• डी• की जमीन जीटी रोड के दोनों तरफ मौजूद है। जिस पर आसानी से 6 लेन रोड बनाया जा सकता है। परंतु शासन प्रशासन के लोग आंदोलन को दबाने पर लगे हुए है। आंदोलन कार्यों को बराबर नोटिसीन भेजी जा रही हैं मुकदमे दर्ज किया जा रहे हैं।

वार्ता के दौरान एसडीएम मुगलसराय ने कहा कि आप लोगों की मांग शासन तक पहुंचाई जा चुकी है ।शासन से स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू किया जाएगा। अतिक्रमण के मुद्दे पर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अतिक्रमण हटाने हेतु किन किन अतिक्रमण कारियों को नोटिस भेजी गई है ? क्या कार्रवाई की गई है ? इससे आप लोगों को जल्द अवगत कराया जाएगा तथा मुगलसराय में जीटी रोड के दोनों तरफ का अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शीघ्र की जाएगी। इस दौरान 11 तारीख को 11:00 बजे शंखनाद कार्यक्रम के लिए अनुमति की भी मांग आंदोलन कार्यों द्वारा की गई । शासन ने कहा कि इस पर विचार कर अनुमति दी जाएगी ।

इस अवसर पर संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, दुर्गेश पांडे एडवोकेट, सोनू सिंह, पवन सिंह ,चंद्रभूषण मिश्रा ,संजीवन लाल रजक, अजय यादव गोलू, सतनाम सिंह सोशल एक्टिविस्टआदि लोग उपस्थित रहे।

Advertisment

ads

Advertisment

image

जरूर पढ़ें

Advertisment

image