चंदौली पुलिस : बालिका की हत्या करने वाला आरोपी, मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Janpad News Times
Updated At 03 Apr 2025 at 10:51 PM
Advertisment

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बहादुरपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय की गली में बुधवार को प्लास्टिक के बोरे में एक बालिका का शव मिला था। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी है।पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
रामनगर थाना क्षेत्र के सुजाबाद की रहने वाली एक 8 वर्षीय बच्ची मच्छर का क्वायल खरीदने मंगलवार शाम सात बजे घर से निकली थी।उसके बाद वह घर नहीं पहुंच सकी। बच्ची का बोरे में भरा अर्धनग्न शव बुधवार को वाराणसी के रामनगर की सीमा पर स्थित चंदौली के सूजाबाद बालिका कंपोजिट विद्यालय परिसर स्थित कूड़ा (कूड़ा फेंकने का स्थान) गली में मिला था। शरीर पर चोट और खून के निशान थे। इसके बाद इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई होगी। जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में पड़ोसी इरशाद बोरे में शव ले जाते दिखा। पीड़ित परिवार ने भी उस पर शक जाहिर किया था। एसओजी और रामनगर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए देर रात करीब ढाई बजे डोमरी में आरोपित पड़ोसी युवक इरशाद उर्फ बांगड़ को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान इरशाद के पैर में गोली लग गई। आरोपित ने पूछताछ में स्वीकार किया कि दुष्कर्म में विफल होने पर उसने बच्ची की पत्थर से सिर कुंचकर हत्या कर दी।
फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर जाकर साक्ष्य जुटाया। इससे पहले पुलिस को परिवार और गांव वालों के गुस्से का सामना करना पड़ा। लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। काफी समझाने के बाद ही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पाई।
Advertisment

Advertisment

जरूर पढ़ें
Advertisment
