Thursday, 12 Dec 24 07:17:16 AM
Become Reporter
logo

Advertisment

ब्रेकिंग न्यूज़

TRAIN INFORMATION : बनारस-नई दिल्ली समेत 28 ट्रेनें निरस्त, वंदे भारत का बदला रूट

Featured Image

Janpad News Times

Updated At 08 Dec 2024 at 07:07 AM

Follow us on

झूंसी-प्रयागराज रामबाग खंड में दोहरीकरण को लेकर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 8 से 12 दिसंबर तक बनारस-नई दिल्ली समेत 28 ट्रेनें निरस्त है। वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत समेत कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि कुछ ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर शार्ट टर्मिनेट और ऑरिजनेट होंगी।

यह ट्रेनें निरस्त

8 से 12 दिसंबर तक 12581/82 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 22581/82 बलिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस और 14005/06 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस, 12561/62 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 12945/46 वेरावल-बनारस एक्सप्रेस और 12791/92 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस, 22131/32 पुणे-बनारस एक्सप्रेस, 20933/34 उधना-दानापुर एक्सप्रेस निरस्त है। 13345/46 सिंगरौली-वाराणसी एक्सप्रेस निरस्त, 05169/05170 बलिया-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित स्पेशल ट्रेन निरस्त, 05137/38 मऊ-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित स्पेशल निरस्त, 05173 बनारस-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित स्पेशल ट्रेन निरस्त, 05196 प्रयागराज रामबाग-बनारस अनारक्षित स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी। 01027 दादर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन, 01025 दादर-बलिया स्पेशल निरस्त, 01028 गोरखपुर-दादर स्पेशल निरस्त और 01026 बलिया-दादर स्पेशल निरस्त रहेगी। 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस निरस्त, 20961/62 उधना-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

बदले मार्ग से चलेंगी वंदे भारत एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें
8 से 11 दिसंबर तक 22436 नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-बनारस के स्थान पर बदले मार्ग प्रयागराज-जंघई-वाराणसी जंक्शन के रास्ते जाएगी। नई दिल्ली से 8, 9 व 11 दिसंबर को चलने वाली 22416 नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-बनारस के स्थान पर बदले मार्ग प्रयागराज-जंघई-वाराणसी कैंट के रास्ते जाएगी।

22435 वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी-बनारस-प्रयागराज के स्थान पर बदले मार्ग वाराणसी कैंट-जंघई-प्रयागराज के रास्ते जाएगी।

इन ट्रेनों का भी जान लें हाल
8 दिसंबर को बनारस से चलने वाली 22536 बनारस-रामेश्वरम एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज-मानिकपुर के स्थान पर बदले मार्ग वाराणसी कैंट-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते जाएगी। इस ट्रेन का ठहराव ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज स्टेशनों पर नहीं होगा। बनारस से 9 व 10 दिसंबर को चलने वाली 12559 बनारस-नई दिल्ली शिवगंंगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज के स्थान पर बदले मार्ग बनारस-लोहता-जंघई-प्रयागराज के रास्ते जाएगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 8,9 व 10 दिसंबर को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर पवन एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-बनारस-औंड़िहार के स्थान पर बदले मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-वाराणसी-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते जाएगी। इस ट्रेन का ठहराव नैनी, प्रयागराज, प्रयागराज रामबाग, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, वाराणसी सिटी, सारनाथ स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

8 दिसंबर को चलने वाली 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-बनारस-पीडीडीयूनगर के स्थान पर बदले मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-पीडीडीयूनगर के रास्ते जाएगी। इस ट्रेन का ठहराव प्रयागराज, प्रयागराज रामबाग, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी कैंट, काशी स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

9 व 10 दिसंबर को चलने वाली 12560 नई दिल्ली-बनारस शिवगंगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-बनारस के स्थान पर बदले मार्ग प्रयागराज-जंघई-लोहता-बनारस के रास्ते चलाई जाएगी।