Thursday, 10 Apr 25
Become Reporter
logo

Advertisment

ब्रेकिंग न्यूज़

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि : जनवरी में जारी हो सकती है 19वीं किस्त और इन किसानों के अटक सकते हैं पैसे

Featured Image

Janpad News Times

Updated At 22 Mar 2025 at 06:19 AM

Follow us on

Advertisment

ads

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। दरअसल, इस योजना को केंद्र सरकार चलाती  है और इसका लाभ सिर्फ उन किसानों को दिया जाता है जो इस योजना के लिए पात्र होते हैं। अगर आप भी इस योजना के लिए पात्र हैं तो आप आवेदन करके लाभ ले सकते हैं। योजना के अतंर्गत पात्र किसानो को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं और इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है।

इसी क्रम में अब तक कुल 18 किस्त जारी हो चुकी हैं और अब अगली बारी 19वीं किस्त की है। अगर आप भी योजना के लाभार्थी हैं तो आपको ये लाभ मिल सकता है, लेकिन जान लें कि कई किसान ऐसे भी हैं जो इस किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। तो चलिए जानते हैं 19वीं किस्त कब जारी हो सकती है और किन किसानों की किस्त अटक सकती हैं।

19वीं किस्त कब जारी हो सकती है?

  • पीएम किसान योजना के अंतर्गत मिलने वाली हर किस्त लगभग 4 महीने के अंतराल पर जारी होती है। जैसे, 18वीं किस्त अक्तूबर में जारी हुई थी और इस हिसाब से 19वीं किस्त के चार महीने का समय जनवरी में पूरा हो रहा है। इसलिए माना जा रहा है कि 19वीं किस्त जनवरी में जारी हो सकती है। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर 19वीं किस्त जारी होने की तारीख सामने नहीं आई है।

इन किसानों की अटक सकती है किस्त:


  • 1. बात अगर उन किसानों की करें जिनकी किस्त अटक सकती है तो इसमें सबसे पहले वे किसान हैं जिन्होंने गलत तरीके से आवेदन किया है। अगर आप अपात्र हैं और फिर भी आप गलत तरीके से पीएम किसान योजना से जुड़े हैं तो ऐसे लोगों की पहचान कर आवेदन रद्द किए जा रहे हैं। इसलिए गलत तरीके से आवेदन करने से बचें और ऐसे लोगों से भी जो आपको ऐसा करने के लिए कह रहे हैं।

  • नंबर 2

    • उन किसानों की भी किस्त अटक सकती है जो ई-केवाईसी नहीं करवा रहे हैं। नियम के मुताबिक, पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े किसानों को ये काम करवाना जरूरी है। अगर आपने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो आप इसे करवा लें। वरना आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर या योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in से ई-केवाईसी करवा सकते हैं।

  • नंबर 3 

    • अगर आप पीएम किसान योजना से जुड़े हैं और चाहते हैं कि आपको किस्त का लाभ मिले तो इसके लिए जरूरी है कि आपको भू-सत्यापन का काम करवाना जरूरी है। अगर आप ये काम नहीं करवाते हैं तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं

    • किसान अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से भी लिंक करवा लें क्योंकि जो किसान ऐसा नहीं करवाएंगे, उनकी भी किस्त अटक सकती है।

Advertisment

ads

Advertisment

image

जरूर पढ़ें

Advertisment

image