Thursday, 12 Dec 24 10:05:54 AM
Become Reporter
logo

Advertisment

ब्रेकिंग न्यूज़

शोक : स्कॉर्पियो के धक्के से घायल युवक की इलाज के दौरान लखनऊ में हुई मौत

Featured Image

Janpad News Times

Updated At 02 Dec 2024 at 12:47 PM

Follow us on

धानापुर। विगत 17 नवंबर को धानापुर चहनिया मुख्य मार्ग पर रायपुर पेट्रोल पंप के पास एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने सड़क पर टहल रहे कस्बा के दो युवकों को टक्कर मार दी थी। जिसमें घायल नौरेज खान 37 वर्ष पुत्र सेराज खान की रविवार को देर शाम इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वही दूसरे घायल मोहसिन खान 36 वर्ष का इलाज चल रहा है। ज्ञात हो कि नौरेज और मोहसिन दोनों मित्र थे जो विगत 17 नवंबर को प्रतिदिन की भांति सड़क पर शाम को टहलने गए हुए थे। इसी दौरान तेज रफ्तार एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो यूपी 67 ए के 6955 ने सड़क के किनारे चल रहे दोनों युवकों को पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए थे। नौरेज के सर में गंभीर चोट आई थी जिसके कारण उसकी मौत हो गई। नौरेज अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था, जो नौकरी करता था और अपने बूढ़े मां बाप का इकलौता सहारा था। जिसके मौत की सूचना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक को दो पुत्री और एक पुत्र है। थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना के संबंध में मुकदमा पंजीकृत है विधिक कार्यवाही की जा रही है।