जीआरपी : 25 लाख कैश के साथ युवक धराया
Janpad News Times
Updated At 25 Nov 2024 at 06:48 AM
चंदौली। जिले के डीडीयू जंक्शन पर जीआरपी ने चेकिंग के दौरान फुट ओवर ब्रिज से एक युवक के पास 25 लाख 30 हजार रुपए बरामद किया ।युवक के पास करेंसी संबंधित कोई जरूरी कागजात न होने के कारण इस संबंध में आयकर विभाग को सूचना देकर विधि कार्यवाही की जा रही है।
जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि डीडीयू जंक्शन पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक/दो पर ड्यूटी पुलिसकर्मी को चेकिंग के दौरान फुट ओवर ब्रिज के पास संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए । जब टीम उसके पास पहुंच उससे पूछताछ की तो कोई संतोष जनक जबाव नहीं दिया जब चेकिंग की गई तो उनके पास से 25 लाख 30000 कैश बरामद किया गया। जिसके कागजात ना दिखाए जाने तथा संतोषजनक उत्तर न देने पर सारे पैसे को जप्त कर संबंधित मामले में आयकर विभाग वाराणसी को सूचित कर दिया गया और विधिक कार्यवाही की गई ।
इस संबंध में जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आलोक कुमार दुबे पुत्र ओंकार दुबे निवासी सी 3 /82 शारदा पार्क ब्लॉक शिवरामपुर थाना महेश्तला जिला चौबीस दक्षिण परगना बेस्ट पश्चिम बंगाल के पास से बरामद किया गया ।संबंधित मामले में कार्यवाही की जा रही है ।
बरामदगी करने वाले टीम में सम्मिलित रहे उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार मौर्य ,हेड कांस्टेबल निर्भय सिंह, कांस्टेबल अनूप कुमार कुशवाहा सम्मिलित रहे।
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment