शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय : स्वयंसेवकों ने पुलिस आचार संहिता और दैनिक गतिविधियों के बारे में लिया जानकारी
Janpad News Times
Updated At 12 Dec 2024 at 17:37 PM
धानापुर। शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों को "छात्र पुलिस अनुभवात्मक अधिगम" (एसपीईएल) कार्यक्रम के तहत बृहस्पतिवार को स्थानीय थाने में जानकर पुलिस आचार संहिता और दैनिक कामकाज के बारे में जानकारी लिया। उप निरीक्षक प्रेमशंकर यादव स्वयंसेवकों को पुलिस के दिनचर्या और दैनिक कामकाज और क्षेत्र में होने वाले गतिविधियों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया। इस दौरान छात्राओं ने महिला अधिकार और क्राइम के बारे में प्रश्न भी पूछे। स्वयंसेवकों को पुलिस आचार संहिता तथा पुलिस स्टेशन के दैनिक कामकाज के विषय में लगातार 30 दिनों तक सिखाया जाएगा। इस दौरान स्वयंसेवकों को पुलिस स्टेशन में दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों में शामिल होंगे।
जिसके माध्यम से छात्रों को पुलिस स्टेशन में विभिन्न कानूनों की व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। एसपीईएल कार्यक्रम में स्वयंसेवकों को महिलाओं और बच्चों, साइबर अपराधों और यातायात प्रबंधन जैसे विषयों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी । एसपीईएल कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस स्टेशन के दैनिक कामकाज के बारे में अनुभवात्मक जानकारी प्रदान करके छात्रों को बेहतर नागरिक बनाना है। एसपीईएल कार्यक्रम में लगातार 30 दिनों तक स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से शिवशंकर, आकाश, मृत्युंजय, चंदन, पीयूष, संध्या, अंजू, बिन्नी खरवार आदि उपस्थित रहे।
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment