खेल कूद : दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन
Janpad News Times
Updated At 18 Nov 2024 at 16:17 PM
* परिषदीय विद्यालयों के ब्लॉक स्तरीय रैली में शामिल हुए 13 संकुल के बच्चे
धानापुर। कस्बा स्थित अमर वीर इंटर कॉलेज के मैदान पर सोमवार को 22 वीं ब्लॉक स्तरीय परिषदीय विद्यालयीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण सिंह ने क्लैपर बजाकर एथेलेटिक्स खेल दौड़ से खेल को प्रारम्भ कराया । धानापुर ब्लॉक अंतर्गत अमरवीर इंटर कालेज के मैदान में सोमवार को ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा एथेटलिक प्रतियोगिता हुई। जिसमें धानापुर विकास खंड के कुल 13 न्यायपंचायतों (संकुल केंद्र) से जुड़े परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओ ने पूरे मनोयोग से प्रतिभाग किय
प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर की बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ में खड़ान संकुल के अमर यादव प्रथम और बालिका वर्ग में हिंगुतरगढ़ संकुल की अंशिका यादव प्रथम रही । 600 मीटर उच्च प्राथमिक के बालक वर्ग में अटौली के मनीष कुमार एवं बालिका वर्ग में शालिनी बसगावा की प्रथम स्थान पर रहीं। प्राथमिक के बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ में ओदरा के अमर यादव प्रथम रहे। प्राथमिक बालिका वर्ग में हिंगुतरगढ़ संकुल की अंशिका यादव प्रथम रही। दूसरी तरफ उच्च प्राथमिक बालक वर्ग के गोला फेक में बसगावा के सुजीत पाल प्रथम तथा डबरिया के कुनाल द्वितीय रहे । बालिका वर्ग में खड़ान संकुल की प्रीति, प्रथम, तोरवा संकुल की शालिनी द्वितीय रही। वही दूसरे चक्र में डिसकस थ्रो के बालक वर्ग में तोरवा के सुजीत पाल प्रथम, डबरिया के कुनाल द्वितीय रहे । बालिका वर्ग में खडान की प्रीति प्रथम एवम तोरवा की श्रेया द्वितीय रही। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी अवधेश नरायन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी बढ़ावा देने की जरूरत है। जिस तरह से गांवो से निकल विद्यालयों की छात्र छात्राओं ने अपने हुनर से ब्लाक स्तर पर परचम लहराया है। एक दिन यही प्रतिभाये प्रदेश एवं देश स्तर पर खेल के अलग अलग विधाओं का प्रतिनिधित्व करेगी। वहीं परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एवम व्यायाम शिक्षक प्रकाश सिंह , ने कहा कि पूरे जनपद में चल रही ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में जिस तरह से बच्चों ने प्रतिभाग किया उसके लिए बच्चों के साथ खेल शिक्षकों की भी सराहना की जानी जानी चाहिए।जिस तरह छात्र छात्राओं ने खेल कार्यक्रम प्रस्तुत किये हैं वो सराहनीय है। इस दौरान मुख्य रूप से ब्लाक ब्यायाम शिक्षक दिलीप कुमार, शमशेर सिंह,बृजेश सिंह घनश्याम सिंह,प्रदीप सिंह, इम्तियाज खान, अवधेश सिंह गुड्डू, अशोक पाल , नत्थु यादव ,राजेन्द्र यादव , प्रदीप शर्मा ,मंगलदेव शर्मा , जय प्रकाश सिंह , झब्बू पाल ,मनीष यादव, पंकज प्रजापति, सुजीत पाण्डेय, सुनीता यादव , बीनू यादव , ,,सतीश यादव ,अरबिंद सिंह ,मनोज यादव, अभिमन्यु सिंह, मनीष सिंह ,नारद यादव, जैद अहमद खान, केशव प्रसाद, दुलारे यादव ,शान्तनु यादव, ऋषि यादव , , सुधीर यादव , संजय चौहान, आदि प्रमुख शिक्षक उपस्थित रहे। खेल का संचालन जयप्रकाश सिंह एवम नारद यादव ने सयुक्त रूप से किया ।
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment