Thursday, 12 Dec 24 07:29:30 AM
Become Reporter
logo

Advertisment

ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News : छात्र ने खुद को गोली मारकर दे दी जान, परीक्षा में फेल हुआ था; मरने से पहले लिखी यह बात

Featured Image

Janpad News Times

Updated At 09 Dec 2024 at 15:27 PM

Follow us on

भागलपुर में एक छात्र ने खुदकुशी कर ली। दो दिन पहले उसके अर्धवार्षिक परीक्षा रिजल्ट आया था। इसमें वह दो विषय में फेल हो गया था। इसके बाद से वह डिप्रेशन में था। सोमवार को उसने अपने पिता के लाइसेंसी हथियार से खुद को गोली मार दी। घटना नगर थाना क्षेत्र के आनंद विहार कॉलोनी की है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।  

मरने से पहले यह लिखा

पुलिस के अनुसार, गोली मारकर आत्महत्या की बात सामने आ रही है। कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। कहलगांव थाना इलाके के नगर पंचायत के आनंद विहार कॉलोनी निवासी राजीव सिंह के पुत्र सोमिल राज के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि सोमिल ने सुसाइड करने से पहले सोशल मीडिया पर लिखा था कि "Finally i can say that i died happily"। इस पोस्ट करने के 15 मिनट के बाद एक छात्रा ने पिता के लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

सीने में गोली मार ली

स्थानीय लोगों का कहना है कि अर्धवार्षिक परीक्षा में फेल होने के बाद छात्र काफी डिप्रेशन में था। इस वजह से सोमवार सुबह छत पर जाकर पैर की उंगली से बंदूक का ट्रिगर दबाकर सीने में गोली मार ली। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गया। जब तक परिजन मौके पर पहुंचे तब तक सोमिल की मौत हो चुकी थी।