Thursday, 12 Dec 24 07:17:16 AM
Become Reporter
logo

Advertisment

ब्रेकिंग न्यूज़

संभल : मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट आज होनी है पेश, 400 उपद्रवियों के जारी हो चुके पोस्टर

Featured Image

Janpad News Times

Updated At 09 Dec 2024 at 06:55 AM

Follow us on

संभल। जामा मस्जिद सर्वे के दौरान 24 नवंबर की सुबह हुए बवाल में शामिल चार और उपद्रवी अनस, सुफियान तनवीर व शारिक को गिरफ्तार किया गया हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो उपद्रवी संभल कोतवाली व दो नखासा पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पकड़े गए चारों उपद्रवियों ने जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल में शामिल होने की बात स्वीकार की है।

उधर, जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर होने का दावा कोर्ट में पेश होने के बाद मस्जिद में हुए दो चरणों के सर्वे की रिपोर्ट सोमवार को कोर्ट कमिश्नर रमेश सिंह राघव अदालत में पेश कर सकते हैं। हालांकि, कोर्ट कमिश्नर रमेश सिंह राघव के अनुसार तबीयल ठीक न होने के चलते अभी रिपोर्ट पूरी नहीं हो पाई है। पहले 29 नवंबर को सर्वे रिपोर्ट पेश की जानी थी, लेकिन तैयार न होने पर कोर्ट से 10 दिन का समय दिया गया था।

वहीं, 24 नवंबर को हुए बवाल में शामिल आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि सैकड़ों उपद्रवियों ने घर छोड़ दिए हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाया गया है। सबसे ज्यादा उपद्रवियों के दिल्ली में पनाह लेने की जानकारी हैं। आरोपियों की तलाश के लिए सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है।

अब तक 400 उपद्रवियों के पोस्टर जारी कर चुकी है पुलिस

उपद्रवियों के खिलाफ संभल कोतवाली में पांच और नखासा थाने में दो एफआईआर दर्ज हैं। इसमें सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल समेत 40 नामजद और 2750 अज्ञात आरोपी हैं। इन सभी एफआईआर में अलग-अलग आरोप हैं। पुलिस से लूट, हत्या का प्रयास, बलवा और अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। प्रशासन की ओर से 400 लोगों के पोस्टर भी जारी किए जा चुके हैं। वहीं, 83 आरोपियों के नाम की जानकारी भी पुलिस को हैं।