आईपीएल : सऊदी अरब के जेद्दाह में होगी आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की मेगा नीलामी
Dabbal Khan
Updated At 19 Nov 2024 at 06:27 AM
आईपीएल 2025 के लिए होने वाली मेगा नीलामी में सभी टीमों के पास इस बार पिछली बार की तुलना में 20 करोड़ से रुपये अधिक पर्स मौजूद है। सभी फ्रेंचाइजी के पास कुल 120 करोड़ रुपये का पर्स उपलब्ध था, जिसमें से टीमों ने रिटेंशन के जरिये कुछ राशि लुटा दी है, जबकि अभी भी फ्रेंचाइजी के पास अच्छा खासा पर्स उपलब्ध है। 2008 में आईपीएल की शुरुआत से लेकर 2024 तक हर बार नीलामी में टीमों ने खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लुटाया है और इस बार भी ऐसा ही कुछ होने की उम्मीद है।
नीलामी में शामिल होंगे बड़े नाम
नीलामी से पहले हाल ही में सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की थी। इस बार नीलामी में श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल, अर्शदीप सिंह, जोस बटलर और मिचेल स्टार्क जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की भी बोली लगेगी जिन्हें उनकी टीमों ने रिटेन नहीं करने का फैसला किया था। श्रेयस की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था, लेकिन वह नीलामी में उतरेंगे। इस बार नीलामी में ऐसे पांच खिलाड़ी शामिल हैं जो पिछले सीजन तक अपनी टीमों की कमान संभाल रहे थे, इनमें श्रेयस, पंत, राहुल, फाफ डुप्लेसिस और सैम करन का नाम शामिल है। श्रेयस ने कोलकाता, पंत ने दिल्ली कैपिटल्स, राहुल ने लखनऊ सुपरजाएंट्स, डुप्लेसिस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और करन ने पंजाब किंग्स की कमान संभाली थी।
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment