सुरक्षा : नवीन मण्डी चन्दौली में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर लगाए गए जीवन रक्षक रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप
Janpad News Times
Updated At 11 Dec 2024 at 16:48 PM
चंदौली। आरटीओ डॉ० सर्वेश गौतम ने बताया कि शीत ऋतु के दौरान होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के उद्देश्य से नवीन मण्डी चन्दौली में 21 ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया।
प्रदेश में शीत ऋतु के दौरान कोहरे की दृष्टिगत प्रायः सड़क दुर्घटनाओं के घटित होने की सम्भावना बढ़ जाती है। इस ऋतु में सड़कों पर दृश्यता कम होने के कारण घटित होने वाली दुर्घटनाओं को रोके जाने हेतु विभिन्न तरह के सुरक्षात्मक उपायों को सम्बन्धित विभागों / संस्थानों द्वारा अपनाया जा रहा है। इसी क्रम में परिवहन विभाग चन्दौली द्वारा परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश लखनऊ महोदय के पत्र दिनांक-04.12.2024 के अनुपालन में नवीन मण्डी, चन्दौली पर स्थानीय रूप से निर्मित ट्रैक्टर-ट्राली में जिनका उपयोग मार्गों-राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य राजमार्गों, मुख्य जिला मार्गों तथा अन्य मार्गों पर भी होता रहता है, के विरूद्ध दिनांक-09.12.2024 (सोमवार) को यात्री / मालकर अधिकारी चन्दौली श्री ललित कुमार मालवीय एवं सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) श्री अशोक कुमार यादव द्वारा संयुक्त रूप से नवीन मण्डी परिसर पर खड़ी 21 ट्रैक्टर-ट्रालियों पर मानक के अनुसार रेट्रो-रिफ्लेक्टर टेप लगवाये जाने की कार्यवाही की गयी।
प्रदेश में सामान्यता स्थानीय रूप से निर्मित ट्रैक्टर-ट्राली का संचालन होता है, जिसमें न तो बैक लाईट होती है ओर न ही बैंक लाईट ब्रेकिंग सिस्टम से जुड़ी होती है। ट्रैक्टर-ट्राली की गति कम होने तथा आगे-पीछे पर्याप्त लाईट व रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप न लगे होने के कारण रात्रि में चलने वालें वाहन चालकों को असुविधा भी होती है। प्रायः यह भी देखा जाता है कि खराब हालत में होने वाले ट्रैक्टर-ट्राली के चालक ट्रैक्टर-ट्राली को सड़क के बायी ओर पार्किंग स्थान पर वाहन को खड़ा न करके सड़क पर कहीं भी वाहन को खड़ा कर देते हैं, जो कोहरे में कम दृश्यता के कारण दुर्घटना का कारण बन जाते हैं।
सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत प्रयोग में लाये जाने वाले ट्रैक्टर-ट्रालियों के अतिरिक्त मण्डियों में चलने वाले तथा चीनी मिलों में गन्ना धुलाई के कार्य में संलग्न ट्रैक्टर, ट्रालियों तथा माल वाहनों पर भी नियमानुसार आकार के रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगाया जाना आवश्यक है। केन्द्रीय मोटरयान नियमावली 1989 के नियम 104 के परन्तुक में व्यावसायिक वाहनों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाये जाने के प्रावधान किये गये हैं। यह टेप विभिन्न वर्गों के मोटरयानों में विभिन्न आकर के लगाया जाना प्राविधानित है।
परिवहन विभाग चन्दौली की ओर से कार्यालय अध्यक्ष डॉ० सर्वेश कुमार गौतम के निर्देशन में दिनांक- 09.12.2024 (सोमवार) को नवीन मण्डी चन्दौली में ट्रैक्टर-ट्रालियों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाये जाने की कार्यवाही की गयी। आगे भी इसी प्रकार की सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम हेतु सुरक्षात्मक उपाय सम्बन्धी कार्यवाही की जाएगी।
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment