Thursday, 12 Dec 24 08:02:45 AM
Become Reporter
logo

Advertisment

ब्रेकिंग न्यूज़

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने बताया भारत के जीत का राज

Featured Image

Janpad News Times

Updated At 20 Nov 2024 at 07:19 AM

Follow us on

भारतीय टीम के उपकप्तान और स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले सफलता का मंत्र दिया है। भारत की नजरें ऑस्ट्रेलिया में लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज जीतने पर लगी होंगी। पिछले दो दौरों पर बुमराह ने अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन इस बार टक्कर जोरदार होने की उम्मीद है क्योंकि भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से टेस्ट सीरीज गंवाकर ऑस्ट्रेलिया आई है।  

बुमराह इस सीरीज में ना सिर्फ तेज गेंदबाजी की अगुआई करेंगे, बल्कि टीम के उपकप्तान की भूमिका भी निभाएंगे। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले बुमराह ने एक साक्षात्कार में बताया कि खुद पर भरोसा होना ही भारत के लिए सफलता का मंत्र है और किसी भी परिस्थिति में यही मायने रखता है। बुमराह ने कहा कि टीम अपने आत्मविश्वास पर भरोसा करेगी और सीरीज से पहले ड्रेसिंग रूम के अंदर यह मुख्य बातचीत रही है। 

बुमराह का मानना है कि अगर खुद पर ध्यान केंद्रित रखेंगे तो आप अच्छे स्थान पर होंगे और शेष चीजें अपने आप ठीक होंगी। बुमराह ने कहा, किसी भी परिस्थिति में खुद पर भरोसा काफी महत्वपूर्ण होता है। यह ऐसी चीज है जिस पर हम निर्भर हैं और हमारी टीम के अंदर भी यही बातचीत हो रही है। जब आप खुद पर और अपनी तैयारियों पर ध्यान केंद्रित करते हैं, तो यह आपको अच्छी स्थिति में ले आता है और सभी चीजें खुद सही हो जाती हैं। 

पर्थ टेस्ट में टीम की कमान संभालेंगे बुमराह
बुमराह नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से होने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम की कमान संभालेंगे। रोहित पितृत्व अवकाश पर हैं। उनकी पत्नी रितिका ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया था। माना जा रहा है कि रोहित एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए टीम से जुड़ेंगे और पर्थ टेस्ट में हिस्सा नहीं लेंगे। बुमराह ने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टीम का नेतृत्व किया है और सीमित ओवर के प्रारूप में भी वह टीम की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।