इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटना चाहेगा भारत
Janpad News Times
Updated At 22 Nov 2024 at 07:55 AM
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है। घरेलू जमीन पर न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में सफाए के बाद भारी दबाव का सामना कर रही भारतीय टीम से पर्थ टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे। हिटमैन इस मुकाबले के तीसरे दिन (रविवार) टीम से जुड़ेंगे।
ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर हराना चाहेगा भारत
भारत ने 2018-19 और 2020-21 दौरों पर आस्ट्रेलिया को हराया लेकिन जिस तरह से हाल ही में न्यूजीलैंड ने भारत को उसकी धरती पर टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया, इससे भारतीय टीम का मनोबल जरूर गिरा होगा। असलियत यह भी है कि भारतीय टीम के आधार रहे कुछ सितारे अपने कैरियर के आखिरी पड़ाव पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज उनके भावी करियर की दशा और दिशा तय करेगी।
डब्ल्यूटीसी फाइनल की राह कठिन
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रिकॉर्ड तीसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में प्रवेश लगभग तय लग रहा था लेकिन अब मंजिल काफी दूर नजर आ रही है। भारत को इसके लिए आस्ट्रेलिया को हर हालत में 4-0 से हराना होगा। वैसे मौजूदा टीम को करीब से जानने वालों को पता है कि यह टीम दबाव में भी किस तरह वापसी कर सकती है। टीम की क्षमता पर जब भी सवाल उठे हैं, इसने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर दिखाया है।
कार्यवाहक कप्तान बुमराह ने पहले टेस्ट से पूर्व प्रेस कान्फ्रेंस में कहा, जब आप जीतते हैं तो शून्य से शुरूआत करते हैं लेकिन जब हारते हैं, तब भी तो ऐसा ही होता है। हम भारत से कोई बोझ लेकर नहीं आए हैं। न्यूजीलैंड सीरीज से हमने सबक लिया है लेकिन यहां हालात अलग हैं और यहां हमारे नतीजे अलग रहे हैं।
दूसरी ओर आस्ट्रेलिया पिछले पांच साल में भारत से मिली करारी हार का बदला चुकता करने के लिए तैयार है। पहले मैच में उसके सामने भारत के नियमित कप्तान (रोहित शर्मा),रिवर्स स्विंग के महारथी ( मोहम्मद शमी) और भावी कप्तान (शुभमन गिल) नहीं होंगे। रोहित पिता बनने के कारण पहले टेस्ट से बाहर हैं जबकि शमी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और गिल के अंगूठे में फ्रेक्चर है ।
विराट कोहली, रोहित शर्मा और आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन कैरियर के उस मुकाम पर हैं जहां खराब प्रदर्शन भारी पड़ सकता है। कोहली 2014 में आस्ट्रेलिया में ही किंग कोहली बने जब उन्होंने चार शतक लगाए जबकि चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की नींदें हराम की थी।
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment